img-fluid

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर एक साथ नजर आए अशोक गहलोत और सचिन पायलट

June 11, 2025


दौसा । पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर (On the 25th death anniversary of Former Union Minister Rajesh Pilot) अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक साथ नजर आए (Ashok Gehlot and Sachin Pilot were seen together) । इस श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, विधायकों, पूर्व मंत्रियों और कार्यकर्ताओं ने राजेश पायलट को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपस्थिति ने इस आयोजन को और अधिक राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बना दिया। जानकारों के मुताबिक, गहलोत को इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने खुद सचिन पायलट उनके आवास पर पहुंचे थे। इस आत्मीय आमंत्रण के बाद गहलोत की दौसा यात्रा को दोनों नेताओं के बीच रिश्तों में नरमी के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर आयोजित सभा में प्रार्थना के बाद उनकी जीवनी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई, जिससे पायलट के योगदान और राजनीतिक सफर की झलक लोगों के सामने आई।

श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजेश पायलट की पत्नी रमा पायलट और बेटे सचिन पायलट के साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, हरीश चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खंडेला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, विधायक, पूर्व मंत्री और कार्यकर्ता शामिल हुए। इन नेताओं की मौजूदगी ने कार्यक्रम को एक राजनीतिक सभा जैसा आकार दे दिया, जहां कांग्रेस के अंदरूनी समीकरणों पर चर्चा होना लाज़मी था।

राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर हर साल आयोजन होते हैं, लेकिन इस बार गहलोत की मौजूदगी ने इसे विशेष बना दिया। पिछले कुछ वर्षों में राजस्थान कांग्रेस की राजनीति में गहलोत और सचिन पायलट के बीच खटास किसी से छुपी नहीं रही है, लेकिन इस मौके पर साथ-साथ मंच साझा करना, साथ बैठना और सार्वजनिक रूप से सम्मान व्यक्त करना कांग्रेस के भीतर एकता की नई कोशिश के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, कई राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह सिर्फ एक सांकेतिक मेल-मिलाप हो सकता है, जो आगामी चुनावों के मद्देनज़र पार्टी की एकजुटता को दर्शाने का प्रयास है।

राजेश पायलट का कांग्रेस पार्टी में बेहद सम्मानित स्थान रहा है। वे एक कुशल राजनेता, बेहतरीन वक्ता और ज़मीनी नेता माने जाते थे। उन्होंने भारतीय वायुसेना से लेकर संसद तक का सफर तय किया और कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली। उनकी पुण्यतिथि पर इस तरह का आयोजन, खासतौर पर दौसा जैसे उनके संसदीय क्षेत्र में, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करता है।

Share:

  • भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर में डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता स्पष्ट करे केंद्र सरकार - शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत

    Wed Jun 11 , 2025
    मुंबई । शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत (Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut) ने कहा कि केंद्र सरकार (Central government) भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर में डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता (Donald Trump’s mediation in ceasefire between India and Pakistan) स्पष्ट करे (Should Clarify) । उन्होंने कहा कि अब तक सरकार की ओर से यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved