मुंबई। दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पिछले कुछ दिनों से सरदार जी 3 को लेकर काफी चर्चा में हैं। दरअसल, फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Haniya Aamir) हैं और इस वजह से दिलजीत और फिल्म को काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ रहा है। जहां अब तक कई सेलेब्स ने दिलजीत के खिलाफ नाराजगी जाहिर की वहीं नसीरुद्दीन शाह ने सिंगर को सपोर्ट किया जिसके बाद फिल्ममेकर अशोक पंडित ने एक्टर पर निशाना साधा है।
नसीरुद्दीन हैं फ्रस्ट्रेट
अशोक ने कहा, हम ना तो सरप्राइज हैं और ना ही शॉक्ड हैं नसीरुद्दीन के स्टेटमेंट से उन्होंने जो भी दिलजीत वाले मामले में कहा है। उन्होंने हमें जुमला पार्टी कहा है औप गुंडा कहा है। इंडस्ट्री के सीनियर इंसान, पढ़े-लिखे एक्टर हमें गुंडा बोल रहे हैं, इससे पता लगता है कि वह कितने फ्रस्ट्रेशन में हैं।
हमारे लिए देश पहले है
अशोक ने आगे कहा, ‘हमारे लिए, हमारा देश पहले है। सरदार 3 को लेकर हमारा जो रिस्पॉन्स है वो सही है। आपको एक बात बता दूं कि नसीर साहब’।
क्या बोले थे नसीरुद्दीन
बता दें कि नसीरुद्दी ने फेसबुक पर लिखा था, ‘मैं दिलजीत के साथ खड़ा हूं। जुमला पार्टी का गंदा चालबाज विभाग उन पर हमला करने का मौका तलाश रहा है। वह फिल्म की कास्ट को लेकर जिम्मेदार नहीं हैं, डायरेक्टर हैं। लेकिन कोई डायरेक्टर को नहीं जानता इसलिए दिलजीत के खिलाफ बोला जा रहा है। वह इसलिए कास्ट के लिए तैयार हुए क्योंकि उनके दिमाग में जहर नहीं था। हमने दिलजीत के खिलाफ असहयोग आंदोलन जारी करने का निर्णय लिया है और हमने ऐसा कर भी दिया है।’ हालांकि नसीरुद्दीन ने बाद में अपना पोस्ट डिलीट कर दिया था क्योंकि उस पर काफी लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved