img-fluid

अशोकनगर जिले में पिता बना हैवान, पसंद के शख्स से शादी करने को लेकर बेटी को गला दबाकर मार डाला

August 28, 2025

अशोकनगर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोकनगर जिले (Ashoknagar district) में अपनी पसंद की शादी (Marriage) करने की बात कहने पर एक पिता (Father) ने अपनी 17 साल की बेटी (Daughter) की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद लाश को फंदे पर लटकाकर बताया कि बेटी ने तो सुसाइड कर लिया है। इसके बाद आरोपी ने जल्दबाजी में बेटी का अंतिम संस्कार भी कर दिया। साथ ही किसी को बिना बताए उसकी अस्थियां भी विसर्जित कर दीं।

किसी तरह बात पुलिस तक पहुंची तो शक के आधार पर पुलिस ने जांच की। पुलिस की जांच में आरोपी का झूठ पकड़ में आया। घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपी पिता बलिहार सिंह को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। आरोपी की पत्नी ने पुलिस को बेटी की हत्या की कहानी बताई।

पुलिस ने बताया कि लड़की की मां शुरू से ही डरी हुई थी। पुलिस ने उसे भरोसे में लेकर जब पूछताछ की तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि 23 अगस्त को बेटी गुरनीत दोपहर के समय अपने कमरे में बेड पर सो रही थी। इसी समय उसके पिता बेटी के कमरे में गए और बेटी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उसी समय मैं भी पहुंच गई थी।


पत्नी ने पुलिस को बताया कि जब मैं कमरे में पहुंची तो ये देखकर पति सकपका गया। उसने मुझे धमकाते हुए कहा कि यह बात किसी को बताई तो तुझे और बाकी बच्चों को भी मार डालूंगा। मैं बहुत डर गई थी। उसने लड़की के गले में दुपट्टा बांध दिया और बेड पर लेटा दिया। इसके बाद खुद ही शोर मचाया कि बेटी ने सुसाइड कर लिया है।

आरोपी बलिहार सिंह की तीन बेटियां और एक बेटा है। गुरनीत दूसरे नंबर की थी। उसने पुलिस को बताया की उसने बेटी का रिश्ता 8 महीने पहले दूसरी जगह तय किया था। इससे वह नाखुश थी। वह अपनी पसंद के लड़के से शादी करना चाहती थी। इसी बात को लेकर घटना से एक-दो दिन पहले झगड़ा भी हुआ था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि रिश्ते को लेकर उसकी बेटी बार बार उसके मुंह लग रही थी। इस बात से वह नाराज था।

Share:

  • जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर और सॉन्ग रोकने को पटना हाईकोर्ट में याचिका

    Thu Aug 28 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) अभिनीत फिल्म जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) पर विवाद गहराता जा रहा है। वकील कोर्ट रूम पर बनाई गई इस फिल्म के विरोध में उतर गए हैं। अब इसके खिलाफ पटना हाई कोर्ट (Patna HC) में जनहित याचिका दायर की गई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved