img-fluid

अशोकनगर जिला चिकित्सालय कैंसर का एक और सफल ऑपरेशन

August 11, 2023

  • 2 साल से स्तन कैंसर से पीडि़त
  • सीएमएचओ ने किया 25वां मेजर ऑपरेशन

अशोकनगर। पप्पू कोरी (परिवर्तित नाम)उम्र 50 वर्ष निवासी अशोकनगर करीब 2 साल से दाएं स्तन की गठान से पीडि़त था। गठान बहुत बड़ी होकर सीने की मांसपेशियों में फैल गई थी।मरीज अति गरीब था। मरीज ने आज से करीब चार महीने पहले जनसुनवाई में तत्कालीन कलेक्टर श्रीमती आर उमामहेश्वरी को अपने इलाज एवं गरीबी को लेकर समस्या बताई। कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ नीरज छारी को मरीज के उचित उपचार हेतु निर्देश दिए।
डॉ छारी ने कैंसर ओपीडी में मरीज का परीक्षण कर बायोप्सी की तथा चेस्ट का सीटी स्कैन करवाया। बायोप्सी में कैंसर की पुष्टि हुई। यह एक एडवांस कैंसर था इसलिए डॉ छारी ने ऑपरेशन कैंसिल कर पहले कीमोथेरेपी की सलाह दी। कीमोथेरेपी में प्रशिक्षण प्राप्त डॉक्टर अंकुर तारई ने जिला चिकित्सालय अशोकनगर उक्त मरीज को चार साइकिल कीमोथेरेपी दी । कीमोथेरेपी देने के पश्चात डॉ छारी ने मरीज का पुन: परीक्षण किया एवं फिटनेस टेस्ट करवाई जिसमे वह सफल रहे। इस मामले को लेकर डॉ छारी ने कलेक्टर साहब श्री सुभाष कुमार द्विवेदी अशोकनगर से कल शाम को चर्चा की तथा मरीज के गरीब होने का हवाला दिया। कलेक्टर साहब ने तुरंत हां कहते हुए कहा कि कैंसर के मरीज के ऑपरेशन से लेकर बायोप्सी तक जो भी खर्चा आएगा वह प्रशासन वहन करेगा।इस तरह कलेक्टर साहब के निर्देशन में सीएमएचओ डॉ नीरज छारी ने आज स्तन कैंसर से पीडि़त पुरुष का सफल ऑपरेशन मोडिफाइड रेडिकल मेस्टेक्टोमी विथ एक्जीलरी क्लियरेंस को अंजाम दिया। यह ऑपरेशन नि:शुल्क हुआ।इस ऑपरेशन का खर्चा प्राइवेट हॉस्पिटल में करीब डेढ़ लाख रुपए तक आता।ऑपरेशन में डॉ नीरज छारी के साथ सहयोग किया एनेस्थेटिक डॉ मुकेश गोलिया, डॉ दीपक जैन, डॉ नितिन गुप्ता नर्सिंग ऑफिसर में सहयोग किया नंदिता एवं महिमा।



मध्यप्रदेश की पहली केंसर केयर क्लिनिक अशोकनगर में स्थापित। स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतर्पव कार्य के लिए मुख्यमंत्री कर चुके है सम्मानितडॉ नीरज छारी के विशेष प्रयासों से सीमित संसाधनों के बीच अशोकनगर जिला चिकित्सालय में केंसर केयर क्लिनिक संभव हो पाई ।करीब चार माह पहले एक पचास बर्षिय गरीब व्यक्ति जन सुनवाई में तत्कालीन कलेक्टर आर उमा महेश्वरी को अपनी ऐसी बीमारी जिसका इलाज बहुत मंहगा है उसका इलाज कराने की गुहार लगाता है । वृद्ध व्यक्ति की इस परेशानी को तत्कालीन कलेक्टर आर उमा महेश्वरी संज्ञान में लेकर समय सीमा ( टी.एल.) में रखा और हर संभव मदद का विश्वास दिलाया । संसाधनो की कमी को मैने कभी आडे नही आने दिया । आज जब सारी स्वास्थ्य प्रकिया होने के बाद हम ऑपरेशन की स्थिती मे आये तब मैंने वर्तमान कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी से बात की तो उन्होंने भरोसा दिलाया कि आप ऑपरेशन करें जिला प्रशासन हर संभव मदद के लिए तैयार है । और में सीमित संसाधनों के बीच अपने जीवन का पच्चीसवां जटिल केंसर का सफल ऑपरेशन कर पाया । विना किसी सर्जन के अपने सहयोगी डॉक्टर और नर्सो की मदद से में इस केंसर का सफल ऑपरेशन कर पाया जो जिला प्रशासन के सहयोग के विना संभव नहीं था । मरीज पूर्णत: स्वस्थ्य है और कुछ दिनों की देखरेख और डॉक्टर की निगरानी व जांच के बाद छुट्टी कर दी जावेगी।
नीरज छारी , मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोकनगर

Share:

  • 3 घंटे तक चलता रहा प्रदर्शन, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

    Fri Aug 11 , 2023
    करणी सेना ने किया चक्का जाम : पशु चिकित्सालय के अधिकारियों को निलंबित करने की मांग एडीएम करेंगे जांच विदिशा। विगत कुछ दिनों पहले विदिशा बरईपुरा चौराहा पर स्थित पशु चिकित्सालय के परिसर में लगे वृक्षों से चिकित्सालय के प्रबंधक को हो रही निजी परेशानी को लेकर वृक्षों की कटाई कराई गई जिसमें वृक्षों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved