img-fluid

दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए 22 मार्च से ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा आश्रम अंडरपास

March 07, 2022


नई दिल्ली । दिल्ली एनसीआर के लोगों (People of Delhi NCR) के लिए आश्रम अंडरपास (Ashram Underpass) 22 मार्च से (From March 22) ट्रैफिक के लिए (For Traffic) खोल दिया जाएगा (Will be Opened) । सोमवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ अंडरपास के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। सिसोदिया ने कहा कि अंडरपास का निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरण में है जो 15 दिनों के भीतर पूरा हो   जाएगा ।


इसके साथ-साथ उपमुख्यमंत्री ने निमार्णाधीन आश्रम फ्लाईओवर व प्रगति मैदान के पास बन रहे अंडरपास के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि, कोरोना के कारण लॉकडाउन की वजह से पिछले साल आश्रम अंडरपास के निर्माण कार्य को कई बार रोकना पड़ा।

इससे अंडरपास के काम को पूरा होने में देरी हुई है, लेकिन अब अंडरपास का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में चल रहा है और 15 दिनों के भीतर पूरा हो जाएगा। 22 मार्च से इस अंडरपास को ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा जिससे रोजाना लाखों लोगों को फायदा होगा।

उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों के साथ आश्रम फ्लाईओवर व प्रगति मैदान से निजामुद्दीन के बीच चल रहे अंडरपास के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की व संबंधित अधिकारियों को तेजी के साथ निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लोग जल्द इन रास्तों का प्रयोग कर सके।

दरअसल आईटीओ, रिंग-रोड, केन्द्रीय सचिवालय, इंडिया गेट, सेंट्रल दिल्ली जाने के लिए रोजाना लाखों लोग इन रास्तों का प्रयोग करते है। इसका ध्यान रखते हुए जल्दी ही यहां निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

Share:

  • Exit poll : किसके सिर सजेगा ताज, कौन होगा कुर्सी का हकदार , जानिए बस एक क्लिक में....

    Mon Mar 7 , 2022
    नई दिल्‍ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें चरण के लिए सोमवार को वोटिंग संपन्‍न होने के साथ ही लोगों की नजर अब 10 मार्च को आने वाले चुनाव नतीजों पर टिक गई है। चुनाव में इस बार सत्‍तारूढ़ बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। एक्जिट पोल 2022 के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved