
इंदौर के पंढरीनाथ थाने में दर्ज हुआ था घरेलू विवाद का मामला
इंदौर। लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने पंढरीनाथ थाने के सहायक उप निरीक्षक (ASI) जितेंद्र काकते को दस हजार रुपए (ten thousand rupees) की रिश्वत (bribe) लेते रंगे हाथ पकड़ा है। दरअसल, पंडरीनाथ थाने में एक घरेलू विवाद का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें फरियादी से काकते और उसका साथी पत्रकार (Journalist) द्वारा डरा-धमकाकर दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। फरियादी की ओर से शिकायत मिलने पर लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप करके एएसआई को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल (Lokayukta DSP Praveen Singh Baghel) ने बताया कि सुखदेव नगर एक्सटेंशन निवासी गगन आनंद जैन ने शिकायत में बताया था कि जितेंद्र कुमार काकते (Jitendra Kumar Kakate) अपने साथी रत्नेश पुरी के साथ मिलकर धमका रहा है। आवेदक के साले हर्ष नीमा के विरुद्ध घरेलू विवाद की शिकायत पर पंढरीनाथ थाना में प्रकरण पंजीबद्ध था और जमानत देने के एवज में गगन जैन से दस हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved