img-fluid

एशिया कप 2022 इस देश में होने के आसार, श्रीलंका से छिन सकती है मेजबानी

July 12, 2022

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) को शुरू होने में अब करीब डेढ़ महीने का समय है, लेकिन तारीखों के अलावा किसी भी चीज का ऐलान नहीं हुआ है। श्रीलंका (Sri Lanka) के पास मेजबानी (hosting) जरूर है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीलंका से मेजबानी छिन सकती है। इसके पीछे का कारण ये है कि श्रीलंका में इस समय बड़ा आर्थिक और राजनीतिक संकट (economic and political crisis) है और ऐसे में एशियन क्रिकेट काउंसिल टूर्नामेंट (Asian Cricket Council Tournament) को अन्य देश में आयोजित कराने की योजना बना रही है।


दरअसल, श्रीलंका में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक एशिया कप के इस सीजन का आयोजन होना था, लेकिन अब रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि टूर्नामेंट श्रीलंका में नहीं, बल्कि बांग्लादेश में आयोजित होगा। आर्थिक संकट के चलते राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहे श्रीलंका से मेजबानी छिन सकती है, जबकि बांग्लादेश में एशिया कप का आयोजन होने की पूरी संभावना है। अभी तक एसीसी श्रीलंका में ही टूर्नामेंट आयोजित कराने के लिए प्रतिबद्ध थी।

श्रीलंका से मेजबानी छिनने का सबसे बड़ा कारण ये भी है कि इस द्वीप राष्ट्र में पिछले सप्ताह प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा जमा लिया था, जबकि प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के निजी आवास में आग लगा दी गई थी और राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में यहां की स्थितियां अब बदल गई हैं। अब यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में आयोजित किया जा सकता है। इसके लिए ऐलान जल्द हो सकता है, जिससे बांग्लादेश तैयारी कर सके।

Share:

  • कंपनियों की मनमानीः सरकार के निर्देश के बाद भी कम नहीं हुए खाद्य तेल के दाम

    Tue Jul 12 , 2022
    नई दिल्ली। सरकार के निर्देश (government directive) के बाद भी खाद्य तेल की कीमतें (edible oil prices) नहीं घट रही हैं। इसे लेकर सरकार ने तीनों प्रमुख खाद्य तेल एसोसिएशन (Edible Oil Association) को पत्र लिखकर तुरंत दाम घटाने और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग को नियमित इसकी जानकारी देने को कहा है। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved