img-fluid

एशिया कप 2023: स्टेडियम में हो रही थी आतिशबाजी और शोर, रोहित शर्मा बोले- वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार

September 18, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । एशिया कप 2023 (asia cup 2023)में जीत हासिल करने के बाद स्टेडियम में आतिशबाजी (fireworks in the stadium)हो रही थी। इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट (multi nation tournament)का फाइनल जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने कहा कि ये वर्ल्ड कप जीतने के बाद करना।


भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को एशिया कप 2023 के फाइनल में जीत दर्ज की। एकतरफा मैच में भारत ने मेजबान श्रीलंका को हराकर आठवीं बार खिताब पर कब्जा किया। खिताबी जीत के बाद पूरे स्टेडियम में काफी देर तक आतिशबाजी हुई। यहां तक कि जब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो भी स्टेडियम में आतिशबाजी का दौर जारी रहा, जिस पर रोहित ने रिएक्शन दिया।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशबाजी की वजह से बोलने में परेशानी हुई तो उनका जवाब था, “विश्व कप जीतने के बाद पटाखे फोड़ना (मुस्कुराते हुए कहा)।” इससे साफ हो गया है कि रोहित शर्मा के दिमाग में बड़ी तस्वीर घूम रही है। वे एशिया कप में मिली जीत से उतने खुश नहीं हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि असली मजा तो पटाखों का तभी आएगा, जब भारत विश्व कप जीतेगा।

https://twitter.com/Ro45Backup/status/1703457340937416761?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1703457340937416761%7Ctwgr%5E42cd4b90bd22710deeb8c959341bb5611d5a9978%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-rohit-sharma-said-burst-the-crackers-after-we-win-the-world-cup-2023-8726233.html

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन अगले महीने से भारत में हो रहा है। 10 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में भारत मेजबान है और पसंदीदा भी है। 5 अक्टूबर से मेगा इवेंट की शुरुआत हो रही है और नवंबर के तीसरे सप्ताह तक ये टूर्नामेंट भारत के करीब एक दर्जन शहरों में खेला जाएगा। भारतीय टीम भी लीग फेज में 9 मैच खेलेगी और सभी मैच अलग-अलग शहरों में आयोजित किए जाएंगे।

Share:

  • पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, लोगो ने घर से गाड़ी निकालना किया बंद

    Mon Sep 18 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। पाकिस्तान (Pakistan)में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड (record prices)चाई पर पहुंच गई हैं। यहां पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)की कीमत 300 रुपये/लीटर से ज्यादा हो गई है। पाकिस्तानी लोग घर से गाड़ी निकालने से डर रहे हैं। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण पाकिस्तान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved