img-fluid

Asia cup 2025 : आज बांग्लादेश से भिड़ेगा अफगानिस्तान

September 16, 2025

दुबई। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आज 9वां लीग मैच (9th League Match) अबू धाबी में खेला जाना है, जो बांग्लादेश और अफगानिस्तान (Bangladesh vs Afghanistan) के बीच है। दोनों ग्रुप बी का हिस्सा हैं। इस मैच के नतीजे पर काफी कुछ निर्भर करता है। एक टीम की जीत दो टीमों को सुपर 4 का टिकट दिला सकती है, जबकि एक टीम की जीत तीन टीमों को सुपर 4 की रेस में जिंदा रख सकती है। इस ग्रुप से हॉन्ग कॉन्ग की टीम बाहर है, लेकिन अभी भी श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर 4 के लिए लड़ाई जारी है, जिसमें आज के मैच के बाद तस्वीर साफ हो सकती है।


दरअसल, बांग्लादेश वर्सेस अफगानिस्तान मैच का नतीजा अगर बांग्लादेश के पक्ष में गया तो श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम सुपर 4 की रेस में बनी रहेगी। अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले आखिरी मैच के बाद पता चलेगा कि कौन सी दो टीमें इस ग्रुप से सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करेंगी। अगर बांग्लादेश की टीम को इस मैच में हार मिलती है तो फिर आज ही इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि ग्रुप बी से श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम सुपर 4 में जाएगी।

बांग्लादेश की टीम दो मैच इस टूर्नामेंट में खेल चुकी है, जिसमें से एक मैच हार चुकी है। आज तीसरा और आखिरी मैच बांग्लादेश को खेलना है। हारने पर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और सुपर 4 का टिकट अफगानिस्तान और श्रीलंका को मिल जाएगा, लेकिन अगर टीम जीतती है तो फिर बांग्लादेश के भी सुपर 4 में जाने के चांस होंगे। अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच के नतीजे के बाद फिर तय होगा कि कौन सी टीमें सुपर 4 में पहुंचेंगी।

आज बांग्लादेश को जीत मिली और फिर श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हरा दिया तो फिर श्रीलंका और बांग्लादेश को सुपर 4 का टिकट मिल जाएगा। बांग्लादेश को आज जीत मिली और फिर अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हरा दिया तो देखा जाएगा कि 4-4 अंकों के बाद नेट रन रेट किन दो टीमों को बेहतर है। अभी के लिए श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश से कहीं आगे हैं।

Share:

  • सलमान खान ने चैट शो में खोले अपने सीक्रेट राज, बोले-'तीन एक्सप्रेशन्स की वजह से टिका हुआ हूं'

    Tue Sep 16 , 2025
    मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर 25 सितंबर 2025 से शुरू होने जा रहा चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में बना हुआ है। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman khan) और आमिर खान भी इसके एक एपिसोड में बतौर मेहमान शामिल होंगे। ट्विंकल और काजोल, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved