img-fluid

T20 वर्ल्ड कप 2026 का ‘ट्रायल’ है एशिया कप 2025, वीरेंद्र सहवाग ने बताया टीम इंडिया का मास्टरप्लान

August 27, 2025

नई दिल्‍ली । पूर्व भारतीय ओपनर(Former Indian opener) वीरेंद्र सहवाग(virender sehwag) ने टी20 एशिया कप 2025(T20 Asia Cup 2025) को टी20 वर्ल्ड कप 2026(T20 World Cup 2026) के ट्रायल्स के लिए परफेक्ट स्टेज(Perfect stage for trials) बताया है। एशिया कप के जरिए ही एक तस्वीर साफ होगी कि कौन-कौन भारतीय टीम का हिस्सा होगा, जब टीम अपनी सरजमीं पर श्रीलंका की सह-मेजबानी में अगले साल टी20 विश्व कप खेलेगी। भारतीय टीम को टी20 एशिया कप 2025 की दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि भारत जैसी मजबूत टीम एशिया में इस समय कोई दूसरी नहीं है। सहवाग का मानना ​​है कि भारत की जीत की यह लय इस टूर्नामेंट में भी जारी रहेगी।


वीरेंद्र सहवाग ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बात करते हुए कहा, “हम मौजूदा विश्व चैंपियन हैं। हमने अभी-अभी टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती है और मुझे यकीन है कि हम एशिया कप में भी सर्वश्रेष्ठ टीम हैं और उम्मीद है कि हम इसे भी जीतेंगे।” सहवाग ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर भी भरोसा जताया है, जो अच्छी तरह से अब तक कप्तानी करते आए हैं और अपने आतिशी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। सहवाग के अनुसार, अनुभव और नई ऊर्जा का यह संतुलन भारत के लिए इस टूर्नामेंट में काफी लाभदायक होगा। 9 सितंबर से इस बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है।

उन्होंने कहा, “सूर्यकुमार यादव आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं और वह टी20 प्रारूप में एक शीर्ष खिलाड़ी हैं। उसकी कप्तानी में, हम पहले ही कई टी20 मैच जीत चुके हैं और मुझे यकीन है कि हम एशिया कप भी जीतेंगे।” सहवाग ने एशिया कप को टी20 विश्व कप का ट्रायल बताया है। पूर्व विस्फोटक ओपनर ने कहा, “यह एशिया कप 2026 टी20 विश्व कप की बेहतरीन तैयारी का जरिया बन सकता है। यह नए खिलाड़ियों को परखने और एक मजबूत टीम बनाने का मौका है। भारत की क्षमता को परखने के लिए इससे बेहतर कोई मंच नहीं हो सकता।”

Share:

  • क्या फिर टलेगा BJP अध्यक्ष का चुनाव? भागवत और PM मोदी की बैठक पर टिकी निगाहें, क्या अटकलें

    Wed Aug 27 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारतीय जनता पार्टी(Bharatiya Janata Party) के अध्यक्ष के चुनाव(election of the president) को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं हुई है। वहीं, संगठन में भी बदलाव के आसार(chances of change) हैं। फिलहाल, ये नियुक्तियां कब तक होंगी, अभी साफ नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि प्रक्रिया आने वाले कुछ दिनों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved