img-fluid

Asia Cup 2025 : दुबई में आज यूएई से भिड़ेगी टीम इंडिया, जाने कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

September 10, 2025

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) आज अपने अभियान का आगाज मेजबान यूएई के खिलाफ करने जा रही है। यूएई के खिलाफ T20I में भारत की यह मात्र दूसरी भिड़ंत होगी। भारत ने इससे पहले यूएई के खिलाफ एकमात्र मैच 2016 में एशिया कप के दौरान ही खेला था जब टीम इंडिया ने उन्हें 9 विकेट से धूल चटाई थी। हालांकि पिछले 9 सालों में यूएई की टीम में काफी सुधार हुए हैं। आज के मुकाबले में उनकी नजरें भारत को कड़ी टक्कर देने पर होगी। आईए एक नजर पिच रिपोर्ट पर डालते हैं…


दुबई की पिच पर थोड़ी घास रहने वाली है। तेज गेंदबाजों को यहां काफी मदद मिल सकती है। साल की शुरुआत में जब भारत यहां चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेलने उतरा था तो पिच काफी खराब थी जिस वजह से स्पिनर्स को मदद मिल रही थी, मगर इस बार तेज गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं। हालांकि, मौसम का पूर्वानुमान थोड़ा कम अनुकूल है, “अत्यधिक गर्मी” और अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहने की उम्मीद है। मैच के समय तापमान अभी भी 36 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है, जिससे खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों को भी परेशानी हो सकती है। पिच को परखने के लिए टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी चुन सकता है।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम T20I रिकॉर्ड्स और आंकड़े
मैच- 93
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 46 (49.46%)
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 47 (50.54%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 53 (56.99%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 40 (43.01%)
हाईएस्ट स्कोर- 212/2
लोएस्ट स्कोर- 55
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 184/8
प्रति विकेट औसत रन- 21.16
प्रति ओवर औसत रन- 7.31
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 145

Share:

  • फ्रांस : मैक्रों के भरोसेमंद रक्षामंत्री सेबास्टियन लेकोर्नू बने नए प्रधानमंत्री

    Wed Sep 10 , 2025
    पेरिस. फ्रांस (France) के राष्ट्रपति (President) इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने मंगलवार को सेबास्टियन लेकोर्नू (Sebastian Lecornu) को देश का नया प्रधानमंत्री ( new prime minister) नियुक्त किया. लेकोर्नू कभी दक्षिणपंथी राजनीति से जुड़े रहे थे, लेकिन 2017 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने मैक्रों का साथ दिया. माना जा रहा था कि मैक्रों वामपंथ की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved