img-fluid

Asia Cup की तारीखों का ऐलान, दुबई में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानें शेड्यूल

August 02, 2022


नई दिल्ली: क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है. इसी महीने के आखिर में होने वाले एशिया कप की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह द्वारा मंगलवार शाम को इसका ऐलान किया गया. 27 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें 28 अगस्त को आमने-सामने होंगी.

एशिया कप इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है. यहां पर पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा. जबकि रविवार (28 अगस्त) को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी, यह मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा.

इस इवेंट में 27 अगस्त से 31 अगस्त तक ग्रुप मैच होंगे, इसके बाद सुपर-4 की टीमों के मैच होंगे जो 3 सितंबर से 9 सितंबर तक होंगे. जबकि रविवार 11 सितंबर को एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला होगा.


एशिया कप 2022 में भारत के मैच

  • 28 अगस्त- भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई
  • 31 अगस्त- भारत बनाम क्वालिफाई करने वाली टीम, दुबई

पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्डकप के बाद यह पहली बार होगा जब टीम इंडिया पाकिस्तान के सामने होगी. वह मैच भी यूएई में ही खेला गया था. जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी.

पहले यह इवेंट श्रीलंका में होने वाला था, लेकिन श्रीलंका के हालात खराब होने की वजह से वहां पर इस टूर्नामेंट को नहीं किया गया. ऐसे में ऐन मौके पर इसे यूएई शिफ्ट किया गया है. हालांकि यहां पर भी इस टूर्नामेंट का होस्ट श्रीलंका क्रिकेट ही रहेगा.

Share:

  • पीएम मोदी के भाई ने की 'प. बंगाल मॉडल' लागू करने की मांग, जंतर-मंतर पर दिया धरना

    Tue Aug 2 , 2022
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के भाई प्रह्लाद मोदी अपने संगठन की मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए। वह ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन (AIFPSDF) के उपाध्यक्ष हैं। प्रह्लाद के साथ संगठन के कई अन्य सदस्य भी हाथों में पोस्टर लेकर जंतर मंतर पर नारे लगाते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved