
नई दिल्ली। गत चैम्पियन भारत (India) 23 मई से एक जून तक खेले जाने वाले एशिया कप पुरुष हॉकी टूर्नामेंट (Asia Cup Men’s Hockey Tournament) में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। टूर्नामेंट के शुरुआती दिन के आखिरी मैच में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।
टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत को जापान, पाकिस्तान और मेजबान इंडोनेशिया के साथ एक कठिन पूल ए में रखा गया है, जबकि पूल बी में मलेशिया, कोरिया, ओमान और बांग्लादेश शामिल हैं। भारत पाकिस्तान के बाद 24 मई को जापान से और उसके बाद 26 मई को इंडोनेशिया से भिड़ेगा।
टूर्नामेंट सुपर4 पूल प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें प्रत्येक पूल से शीर्ष दो टीमें अगले चरण में आगे बढ़ेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल एक जून को खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान ने तीन-तीन बार एशिया कप जीता है, जबकि दक्षिण कोरिया चार खिताबों के साथ सबसे सफल टीम है। भारत ने 2003 में कुआलालंपुर में, 2007 में चेन्नई में और 2017 में ढाका खिताब जीता था। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved