img-fluid

एशिया कप मैच देखने का समय बदल गया, 18 मुकाबलों में भारत-पाकिस्तान भी शामिल

August 30, 2025

नई दिल्ली: एशिया कप (Asia Cup) टी20 टूर्नामेंट का आयोजन 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में होगा. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मैचों (Matchs) के समय में बदलाव (Change in Timing) की की खबर आई है. यूएई में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. इसके मद्देनजर मैचों के समय में बदलाव किया गया है. टूर्नामेंट में फाइनल सहित 19 मुकाबले खेले जाएंगे. इनमें से 18 मैचों की टाइमिंग में परिवर्तन हुआ है. जिसमें भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला भी शामिल है. एशिया कप में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन्होंने दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों टीमें 14 सितंबर को दुबई में टकराएंगी.


अमीरात क्रिकेट बोर्ड (Emirates Cricket Board) ने ऐलान किया है की कि संयुक्त अरब अमीरात में भीषण गर्मी के कारण आगामी एशिया कप के 19 में से 18 मैचों का शुरू होने का समय मूल कार्यक्रम से आधे घंटे पीछे कर दिया गया है. संशोधित समय के अनुसार अब मैच स्थानीय समयानुसार शाम 6.30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे) शुरू होंगे. इस बार टी-20 प्रारूप में आयोजित होने वाला यह महाद्वीपीय टूर्नामेंट नौ से 28 सितंबर तक दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा.

Share:

  • 9 टारगेट, 50 से कम हथियार… ऑपरेशन सिंदूर में ऐसे ध्वस्त हुआ पाकिस्तान का गुरूर

    Sat Aug 30 , 2025
    नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले (Terrorist Attacks) में 26 लोगों की जान जाने के बाद भारत (India) ने जिस जवाबी कार्रवाई को अंजाम दिया. इसे अब तक की सबसे निर्णायक सैन्य स्ट्राइक (Military Strike) माना जा रहा है. ऑपरेशन सिंदूर नाम से हुई इस कार्रवाई को लेकर भारतीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved