img-fluid

एशिया कप का शेड्यूल आया, 14 सितंबर को भारत-पाक का मुकाबला

July 26, 2025

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 (asia cup 2025) का शेड्यूल सामने आ गया है. 9 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक यूएई में टूर्नामेंट खेला जाएगा. भारत-पाक (india and pakistan) के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. यह टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जो ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के तहत तय किया गया है. वह वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका द्वारा मिलकर आयोजित किया जाएगा.

4 टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है. भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीम है. ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग की टीम शामिल है.


इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. पहला मैच अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेला जाएगा. भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई से होगा. भारत का दूसरा मैच पाकिस्तान से 14 सितंबर को है. रविवार का दिन है.भारत का तीसरा मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ है.

एशिया कप के आगामी संस्करण में आठ टीमें भाग लेंगी. इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हॉन्ग कॉन्ग, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात का नाम शामिल है. टूर्नामेंट में आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुपों में विभाजित किया गया है. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और हॉन्ग कॉन्ग को रखा गया है. वहीं ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और ओमान को जगह मिली है.

राजनीतिक तनाव के कारण भारत-बांग्लादेश सीरीज़ टली
हाल ही में BCCI ने ढाका में ACC की बैठक में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था, भारत-बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक तनाव का हवाला देते हुए. BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बैठक में वर्चुअली हिस्सा लिया. इस तनाव के चलते भारत-बांग्लादेश की अगस्त 2025 में प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज़ को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Share:

  • भारत के महान वीर सपूतों को याद करने का दिन है कारगिल विजय दिवस - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

    Sat Jul 26 , 2025
    लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) भारत के महान वीर सपूतों (Great brave sons of India) को याद करने का दिन है (Is the day to Remember) । कारगिल विजय दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved