
नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम एक और उपलब्धि के करीब है. भारतीय टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया. फाइनल में भारत का मुकाबला चीन से होगा. चीन ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को शूटऑउट में 2-0 (1-1) से हराया.
भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी ओलंपिक वाली फॉर्म बरकरार रखी है. उसने ग्रुप स्टेज में अपने पांचों मुकाबले जीते और इसके बाद सोमवार को सेमीफाइनल में भी दमदार जीत दर्ज की. भारत ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया पर शुरुआत से ही दबाव बनाया और पहले ही क्वार्टर में बढ़त बनाई. भारत के लिए पहला गोल उत्तम कुमार ने किया. उत्तम ने अरजीत सिंह के पास पर गोलकर भारत को 1-0 की बढ़त बनाई.
भारत ने दूसरे क्वार्टर में भी आक्रामक खेल दिखाया और गोल भी किया. इस बार गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह की स्टिक से आया. उन्होंने 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिये गोल किया. इससे भारत की बढ़त 2-0 हो गई. भारत ने यह बढ़त हाफ टाइम तक कायम रखी. दूसरा हाफ शुरू होते ही जरमनप्रीत सिंह ने गोल किया और 32वें मिनट में भारत को 3-0 से आगे कर दिया.
दक्षिण कोरिया ने तीन गोल पिछड़ने के बाद वापसी की कोशिश की. उसने 33वें मिनट में गोल किया और भारत की बढ़त कुछ कम कर दी. अब भारत 3-1 से आगे था और मैच में करीब 27 मिनट बाकी थे. भारत ने इस बाकी समय में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 45वें मिनट में गोल ठोक दिया. भारत के लिए यह गोल 45वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किया. यह हरमन का मैच में दूसरा और टूर्नामेंट में सातवां गोल था. इस गोल के साथ ही स्कोर भारत के पक्ष में 4-1 हो गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved