
नई दिल्ली: भारतीय स्क्वॉश टीम ने चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में शानदार खेल दिखाया है और गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. टीम इंडिया ने शनिवार को फाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को मात ये मेडल जीता. पाकिस्तान की इस खेल में तूती बोलती है लेकिन टीम इंडिया ने इस मैच में उसे कड़ी टक्कर दी और सोने का तमगा हासिल किया. भारत ने ये मैच 2-1 से अपने नाम किया है.
भारत की हालांकि शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. महेश मनगांवकर को नासिर इकबाल ने पहला मैच में हरा दिया. इसके बाद सौरव घोषाल ने टीम की वापसी कराई और एमए खान को मात दे स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. इसके बाद भारत के अभय सिंह ने तीसरे मैच में जीत हासिल कर भारत को गोल्ड मेडल जीता दिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved