img-fluid

Asian Games: शूटिंग में भारत को मिला एक और पदक, टीम इवेंट में जीता ब्रॉन्ज मेडल

September 30, 2023

नई दिल्ली: चीन में हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में भारत ने शूटिंग में एक और पदक अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है. पुरुषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम इवेंट में भारत के विजयवीर सिद्धू, अनीश भानवाला और आदर्श सिंह की तिकड़ी ने कांस्य पदक को अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है. भारत का इस एशियन गेम्स में शूटिंग में अब तक पिछले एशियाई खेलों के मुकाबले सबसे ज्यादा शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है.

19वें एशियाई खेलों के सातवें दिन की शुरुआत में शूटिंग के मिश्रित वर्ग इवेंट में भारत के सरबजोत और दिव्या की जोड़ी ने चीन की जोड़ी को 16-14 के अंतर से मात देने के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया. एशियन गेम्स 2023 के छठे दिन भारत की झोली में शूटिंग के विभिन्न इवेंट्स से 5 मेडल आए थे. अब तक भारत इस एशियन गेम्स में कुल 36 पदक जीत चुका है, जिसमें 10 मेडल के अलावा 13 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल हैं.


मीराबाई चानू ने किया निराश
वेटलिफ्टिंग के महिला इवेंट में भारत को ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू से काफी उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने सभी को निराश कर दिया. स्नैच में वह सिर्फ 83 किलोग्राम का भार उठा सकीं. इसके बाद दूसरे और तीसरे प्रयास में वह 86 किलोग्राम का भार उठाने में असफल रहीं. इससे भारत का इस इवेंट में पदक जीतने की उम्मीद को बड़ा झटका लगा. वहीं अन्य खेलों के इवेंट्स में भारत का अब तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है.

एशियन गेम्स में 30 सितंबर को भारतीय हॉकी टीम भी मैदान पर उतरेगी जिसमें पूल-ए में उनका मुकाबला पाकिस्तान की टीम के साथ होगा. अब तक हॉकी टीम ने इस एशियाई खेलों में एकतरफा प्रदर्शन दिखाया है और सभी को इस मैच में उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है.

Share:

  • अकबरुद्दीन ओवैसी के बिगड़े बोल, कहा- 'कांग्रेस के गुलामों... तुम्हारी अम्मा कहां से आई?'

    Sat Sep 30 , 2023
    नई दिल्ली: तेलंगाना में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे राज्य में सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही कांग्रेस और ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. इस बीच AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved