img-fluid

Asian Games: रोहन बोपन्ना ने जीता स्वर्ण पदक, मिश्रित युगल में रूतुजा के साथ बने चैंपियन

September 30, 2023

नई दिल्ली। भारत के रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने एशियन गेम्स 2023 में टेनिस मिश्रित युगल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में भारतीय जोड़ी ने शनिवार को चीनी ताइपे के सुंग-हाओ हुआंग और एन शुओ लियांग को हराकर गोल्ड मेडल मुकाबला अपने नाम कर लिया।

भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे की जोड़ी को 2-6, 6-3, [10-4] से हराने के लिए 1 घंटे 14 मिनट का समय लिया। एशियन गेम्स में यह रोहन बोपन्ना का दूसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले एशियन गेम्स में रोहन बोपन्ना ने अपना पहला टेनिस फाइनल खेलते हुए जकार्ता 2018 में पुरुष युगल का स्वर्ण पदक जीता था।


हालांकि, हांगझोऊ 2023 में रोहन बोपन्ना और उनके पुरुष युगल साथी युकी भांबरी राउंड ऑफ 16 से आगे नहीं बढ़ सके। बता दें कि एशियन गेम्स 2023 टेनिस के पहले राउंड में भारत की मिश्रित जोड़ी को बाई मिला था। दूसरे राउंड में उन्होंने उज़्बेकिस्तान के अकगुल अमानमुराडोवा-मक्सिम शिन को 6-4, 6-2 से हराने के बाद राउंड ऑफ 16 में अयानो शिमिज़ु-शिनजी हजावा को 6-3, 6-4 से हराया था।

रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने टेनिस के मिश्रित युगल क्वार्टरफाइनल में झिबेक कुलम्बायेवा-ग्रिगोरी लोमाकिन की कज़ाकिस्तान की जोड़ी को 7-5, 6-3 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी जहां उन्होंने चीनी ताइपे के हाओ-चिंग चान और यू-सिउ सू को 6-1, 3-6, [10-4] से हराकर फाइनल तक का सफ़र तय किया।

Share:

  • दिल्ली, मुंबई, चेन्नई की भव्यता विकास नहीं, भारत के गांवों की समृद्धि है हमारा लक्ष्य: PM मोदी

    Sat Sep 30 , 2023
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में देश के आकांक्षी ब्लॉकों के लिए सप्ताह भर चलने वाले विशिष्ट कार्यक्रम ‘संकल्प सप्ताह’ का शुभारंभ किया, जो 3 अक्टूबर से शुरू होकर 9 अक्टूबर तक चलेगा. इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी ने 7 जनवरी, 2023 को की थी. इसका उद्देश्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved