
नई दिल्ली। देश में क्रिकेट के बढ़ते जुनून के बीच एशियन पेंट्स (Asian Paints) जो भारत (India) की प्रमुख पेंट और डेकोर ब्रांड है उन्होंने BCCI के साथ बड़े स्तर की डील साइन (Deal Sign) की है। एशियन पेंट्स अब अगले तीन साल तक बोर्ड के लिए ‘ऑफिशियल कलर पार्टनर’ के रूप में काम करेगी। इस डील में भारत में खेले जाने वाले सभी मेंस, वूमेंस और घरेलू क्रिकेट के 110 से अधिक मुकाबले शामिल होंगे। इस कंपनी का उद्देश्य क्रिकेट के हर रंग में 1.4 अरब भारतीयों को जोड़ना है।
बीसीसीआई के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन के बाद एशियन पेंट्स के एमडी एवं सीईओ अमित सिंगले ने कहा कि क्रिकेट एक अरब से ज्यादा दिलों को जोड़ता है और BCCI के साथ यह साझेदारी हमारे लिए बेहद गर्व का क्षण है। एशियन पेंट्स में हम हमेशा मानते हैं कि रंग लोगों की भावनाओं और जीवन का अनुभव बदल सकते हैं। ऑफिशियल कलर पार्टनर के रूप में हम क्रिकेट के हर पल को और अधिक जीवंत, रंगीन और रोमांचक बनाने की दिशा में काम करेंगे। यह साझेदारी रंगों और क्रिकेट के बीच एक प्रेरणादायक अध्याय का आगाज है।
अब एशियन पेंट्स बीसीसीआई के साथ मिलकर ‘कलर टू क्रिकेट’ कैम्पेन चलाएगा। इस कैम्पेन के तहत एशियन पेंट्स मैदान और डिजिटल प्लेटफॉर्म दोनों पर इंटरैक्टिव गतिविधियां शुरू करेगा। इस कैम्पेन के तहत ‘एशियन पेंट्स कलर कैम’ आएगा जो पहली बार स्टेडियम के सबसे रंगीन फैंस को दिखाएगा इसके तहत ‘कलर काउंटडाउन’ भी किया जाएगा। यह दर्शकों को घर की सजावट और कलर ट्रेंड्स से जोड़ने वाली खास प्रस्तुति होगी। वहीं देशभर में मीडिया, डीलरों और कंज्यूमर्स के बीच इस अभियान का व्यापक विस्तार किया जाएगा। इन पहलों के जरिए कंपनी क्रिकेट के मंच पर अपनी भावनात्मक पकड़ को और मजबूत करना चाहती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved