
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी पेंट्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) के को-फाउंडर 79 वर्षीय अश्विन धानी (Ashwin Dani) का निधन हो गया है. वे एशियन पेंट्स के नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर थे साथ ही कंपनी के बोर्ड के सदस्य भी थे. 1968 में एशियन पेंट्स में उनकी यात्रा की शुरूआत हुई थी और बाद के वर्षों में उन्होंने कंपनी का नेतृत्व भी किया था. एशियन पेंट्स आज भारत की सबसे बड़ी पेंट्स कंपनी है तो उसमें अश्विन धानी का बड़ा योगदान माना जाता है. फोर्ब्स (Forbes) के डेटा के मुताबिक 2023 में अश्विन धानी का नेटवर्थ 7.1 बिलियन डॉलर है.
अश्विन धानी 26 सितंबर 1944 को मुंबई में हुआ था. 1966 में उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai University) से केमिस्ट्री में बीएससी की डिग्री हासिल की. उसके बाद वे अमेरिका (USA) चले गए जहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ एकरॉन से केमिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की. उन्होंने केमिस्ट के रूप में डेट्रोएट में अपने करियर की शुरूआत की. 1968 में उन्होंने अपने एशियन पेंट्स जो कि उनका फैमिली बिजनेस था उसे ज्वाइन कर लिया.
वित्त वर्ष 2022-23 में एशियन पेंट्स का रेवेन्यू (Revenue) 34,488 करोड़ रुपये रहा था जिसपर कंपनी को 4101 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा ( Net Profit) हुआ था. आज की तारीख में एशियन पेंट्स का मार्केट कैपिटलाईजेशन 303,341 करोड़ रुपये है. गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में एशियन पेंट्स का स्टॉक 4.21 फीसदी की गिरावट के साथ 3162 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
एशियन पेंट्स की शुरुआत 1942 हुई थी. चार दोस्तों ने मिलकर एशियन पेंट्स कंपनी की शुरुआत की थी और 1967 में कंपनी देश की सबसे बड़ी पेंट्स कंपनी बन चुकी थी. आज की तारीख में एशियन पेंट्स का नाम दुनिया की टॉप 10 पेंट्स कंपनियों में शुमार है. एशिया में दूसरा दुनिया पूरे विश्व में कंपनी आठवें पायदान पर है. एशियन पेंट्स 15 देशों से ऑपरेट करती है और 60 देशों में उसकी मौजूदगी है. कंपनी की 27 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved