img-fluid

मुझे तोड़ने को बुशरा बीबी का इस्तेमाल कर रहे आसिम मुनीर; इमरान खान ने लगाए सनसनीखेज आरोप

July 19, 2025

नई दिल्‍ली । जेल में बंद पाकिस्तान(Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान(former prime minister imran khan) ने एक बार फिर सेना प्रमुख(military general) फील्ड मार्शल आसिम मुनीर(Field Marshal Asim Munir) पर तीखा हमला बोला है। इमरान खान ने आरोप लगाया है कि उन्हें जेल में आतंकवादियों से भी बदतर स्थिति में रखा गया है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर जेल में उनके साथ कुछ भी होता है तो इसके लिए पूरी जिम्मेदारी आसिम मुनीर की होगी। पूर्व पीएम ने कहा, “हाल के दिनों में जेल में मेरे साथ किया जाने वाला बर्ताव और भी कठोर हो गया है। यही हाल मेरी पत्नी बुशरा बीबी का भी है। उनकी कोठरी से टेलीविजन तक हटा दिया गया है। हमारे सभी मौलिक और कानूनी अधिकार छीन लिए गए हैं।”


उन्होंने दावा किया कि एक हत्या के दोषी सैन्य अधिकारी को जेल में वीआईपी सुविधाएं मिल रही हैं, जबकि उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। इमरान खान ने कहा, “मैंने कभी जुल्म के आगे सर नहीं झुकाया और न कभी झुकाऊंगा।”

मुझे कुछ हुआ तो मुनीर जिम्मेदार

इमरान खान ने दावा किया कि जेल के अंदर एक कर्नल और जेल अधीक्षक सीधे सेना प्रमुख के आदेश पर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से कहा, “अगर जेल में मेरे साथ कुछ होता है तो पार्टी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आसिम मुनीर को जवाबदेह ठहराया जाए।”

बुशरा बीबी को निशाना बनाकर मुझ पर दबाव बना रहे

इमरान खान ने आरोप लगाया कि आसिम मुनीर तब से उनके खिलाफ निजी बदले की भावना से काम कर रहे हैं जब उन्होंने अपने कार्यकाल में उन्हें ISI प्रमुख के पद से हटा दिया था। उन्होंने बताया कि हटाए जाने के बाद मुनीर ने जुल्फी बुखारी के जरिए बुशरा बीबी से मिलने का अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इमरान ने कहा, “उस दिन के बाद से आसिम मुनीर ने इसे निजी दुश्मनी बना लिया है और अब बुशरा बीबी को निशाना बनाकर मुझे मानसिक रूप से तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।”

आपको बता दें कि इमरान खान पिछले करीब दो वर्षों से जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले चल रहे हैं। उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी अल-कादिर ट्रस्ट केस में 14 साल की सजा सुनाई गई है। इमरान खान पहले भी कई बार आरोप लगा चुके हैं कि उनकी और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी एक राजनीतिक साजिश है, जिसका मकसद उन्हें दबाना है।

Share:

  • रूस के बाद चीन ने भी किया NATO को टक्कर देने वाले ग्रुप RIC को समर्थन, जाने भारत ने क्या कहा ...

    Sat Jul 19 , 2025
    नई दिल्ली। रूस (Russia) की पहल के बाद चीन (China) ने भी RIC की मीटिंग का समर्थन किया है। इस गठजोड़ में रूस, भारत और चीन (Russia, India and China) शामिल हैं, जिसे फिर से शुरू करने और बैठकों के आयोजन की पहल रूस ने की है। अब इसका समर्थन चीन ने भी किया है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved