img-fluid

काबू में नहीं आसिम मुनीर की सेना? सीजफायर उल्लंघन पर पाकिस्तान ने दी सफाई

May 11, 2025

नई दिल्ली। लातों के भूत बातों से नहीं मानते। यह कहावत पाकिस्तान (Pakistan) के लिए सही साबित होती है। 10 मई को युद्धविराम (Armistice) की घोषणा के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तानी सेना ने गुजरात, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान की सीमा के पास फायरिंग (Firing) शुरू कर दी। इसके अलावा श्रीनगर में सेना के मुख्यालय के पास ड्रोन की गतिविधियां भी देखी गईं। दरअसल पाकिस्तान की सेना शहबाज शरीफ सरकार के समझौते को मानने को तैयार ही नहीं होती है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर आतंकियों की बात ज्यादा सुनते हैं। ऐसे में वह तनाव कम करने के पक्ष में ही नहीं हैं। वहीं पाकिस्तान की सरकार ने बयान जारी कर सफाई पेश की है।



पाकिस्तान की सरकार ने अपने ही सैनिकों के आगे संयम बरतने की मिन्नतें भी की हैं। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है। ऐसे में भारत को भी मुंहतोड़ जवाब देना पड़ेगा। इसके बाद पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि पाकिस्तान भारत के साथ वफादारी के साथ सीजफायर लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। उसने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ जगहों पर भारत की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन हुआ है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सही तरीके से बातचीत के माध्यम से सीजफायर को लागू करने की जरूरत है। साथ ही पाकिस्तान की सरकार ने अपने सैनिकों से अपील की है कि वेसंयम बरतें।

Share:

  • Ceasefire violations : शहबाज शरीफ और असिम मुनीर के बीच टकराव का नतीजा है?

    Sun May 11 , 2025
    नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर से अपना असली रंग दिखा ही दिया है. 10 मई 2025 को युद्धविराम (Ceasefire) की घोषणा के 3 घंटे बाद ही पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, और गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों में फायरिंग शुरू कर दी, साथ ही ड्रोन गतिविधियां भी देखी गईं. श्रीनगर में सेना मुख्यालय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved