img-fluid

‘इजरायल साहब से सवाल पूछिए’, भारत में वीजा नियमों के उल्लंघन पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी

October 09, 2025

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Goverment) पर तीखा हमला बोला है. इस बार उनका निशाना वीजा नियमों (Visa Rules) के उल्लंघन (Violation) और कथित ‘घुसपैठ’ (Intrusion) के मुद्दे पर सरकार की विफलता को लेकर है.

ओवैसी ने इस मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखते हुए कहा कि सरकार को जवाबदेह ठहराने के बजाय विपक्ष को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘यह ‘घुसपैठियों का मामला नहीं है, बल्कि एक इजरायली और अन्य लोगों की ओर से अपने वीजा की अवधि से अधिक समय तक भारत में रहने का मामला है.’


उन्होंने कहा, ‘संघियों को ‘इजरायल साहब’ से कुछ सख्त सवाल पूछने चाहिए कि वे हमारे वीजा नियमों का उल्लंघन क्यों कर रहे हैं. बिहार में SIR ने 65 लाख नाम हटाए, लेकिन एक भी ‘घुसपैठिया’ नहीं मिला. इस खबर को विपक्षी नेताओं को समर्पित करने के बजाय, आपको मोदी सरकार की नाकामी की निंदा करनी चाहिए, जो ‘घुसपैठ’ को रोकने में विफल रही है.’

ओवैसी ने कहा, ‘भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां सरकार की विफलताओं के लिए विपक्ष को जवाबदेह ठहराया जाता है.’ ओवैसी ने अपने बयान में यह भी जोड़ा कि सरकार को अपनी नीतियों और कार्यप्रणाली पर ध्यान देना चाहिए, न कि विपक्ष को दोष देने में समय बर्बाद करना चाहिए. उन्होंने वीजा नियमों के उल्लंघन को राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ते हुए सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की.

Share:

  • महागठबंधन में शामिल हो जाएंगे चिराग पासवान? सीट शेयरिंग पर नाराजगी के बीच पवन खेड़ा ने ली चुटकी

    Thu Oct 9 , 2025
    नई दिल्ली: आगामी बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां (Political Parties) अपने सियासी दांव चल रहे हैं. इस बीच एनडीए (NDA) में सीट शेयरिंग (Seat Sharing) को लेकर चिराग पासवान (Chirag Paswan) की नाराजगी की अटकलों के बीच कांग्रेस नेता (Congress Leader) पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने बड़ा बयान दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved