
भोपाल। एक केबल ऑपरेटर का पुराना मोबाइल किसी तरह से एक युवक के हाथ लग गया। युवक ने मोबाइल को चालू किया तो उसमें ऑपरेटर और महिला मित्र के पर्सनल फोटो मिले। जिसे आरोपी ने फरियादी के मोबाइल पर सेंट किया और बताया कि उक्त फोटो को सोशल मीडिया पर अधिक वायरल करने से बचना चाहते हैं तो एक लाख रुपए देने होंगे। आरोपी फरियादी को कॉल कर लगातार धमका रहा था। जिसकी शिकायत पीडि़त ने सायबर क्राइम में आवेदन देकर की। पुलिस ने जांच के बाद में मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक संदेही युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved