img-fluid

महाकाल वाणिज्य केन्द्र में बेघर वृद्धों के लिए बनाया आसरा अपना घर

April 04, 2023

उज्जैन। जो वृद्धजन किसी भी कारणवश अपने परिवार के साथ नहीं रहते और ऐसे बुजुर्ग जिनके परिवार ने उन्हें त्याग दिया है, उनके लिए महाकाल वाणिज्य केन्द्र में आसरा अपना घर नाम से आश्रम शुरू हो गया है जिसका शुभारंभ कल हो गया और वहाँ कई बेसहारा वृद्धों को आश्रय दिया गया। शिक्षा कल्याण निधि मालवांचल समिति द्वारा महाकाल वाणिज्य केन्द्र में आसरा वृद्ध आश्रम की शुरुआत की गई है। समिति की अध्यक्ष किरण सिंह तोमर और सचिव ज्योति तिवारी ने अपनी टीम के साथ इस आश्रम को तैयार किया है।


नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, एस.आर. सिद्धकी, रोशन यादव, अंकित चौबे, सुरेंद्र यादव, अजय यादव, शैलेंद्र यादव के आतिथ्य में फीता काटकर आसरा अपना घर में 8 बुजूर्गजनों को पुष्प वर्षा कर आश्रम में प्रवेश कराया गया। अध्यक्ष श्रीमती तोमर ने बताया कि हमारी समिति ने परिवार से बुजूर्गो के अलग होने के मामले सामने आने के बाद समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस आश्रम की शुरुआत की है। अपना घर में सभी सुविधाए उपलब्ध कराई गई है।

Share:

  • बाल हनुमान पालकी में विराजित होकर कल निकलेंगे दर्शन देने

    Tue Apr 4 , 2023
    हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक बन गई है बाबा बाल हनुमान की शोभा यात्रा-मुस्लिम क्षेत्रों में भी होता है स्वागत उज्जैन। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर कल शाम जूना महाकालेश्वर प्रांगण स्थित जय श्री बाल विजय मस्त हनुमान से चलसमारोह निकाला जाएगा जो विभिन्न मार्गों से होकर फिर से मंदिर पर पहुँचेगा। इसी तरह कार्तिक चौक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved