img-fluid

Assam : 2026 के चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, इस बार कट सकते हैं कई दिग्गजों का टिकट

July 22, 2025

दिसपुर। साल 2026 में असम (Assam) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में कई दिग्गजों का टिकट कट सकता है। हालांकि, ये नेता कौन होंगे, यह स्पष्ट नहीं है। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने साफ कर दिया है कि अगले चुनाव में पार्टी नए चेहरों को उम्मीदवार बनाएगी। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने ऐसा ऐलान किया है। खास बात है कि भाजपा राज्य में हैट्रिक की कोशिश में है।

सरमा ने रविवार को मौजूदा विधायकों को दोबारा मैदान में उतारने के सवाल पर कहा, ‘सभी विधायकों को टिकट मिलना संभव नहीं है। कुछ खुद चुनाव नहीं लड़ना चाहेंगे। कुछ को हटा दिया जाएगा। फिर, परिसीमन के कारण, कुछ अपने निर्वाचन क्षेत्र खो देंगे जबकि कुछ सीटें अब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित होंगी।’


उन्होंने कहा कि पार्टी की उम्मीदवार सूची में नए चेहरे होंगे, लेकिन संख्या के बारे में अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी। सरमा ने कहा, ‘स्वतंत्रता दिवस पर कई योजनाएं शुरू की जाएंगी, जिनकी हमने अभी तक केवल घोषणा ही की है, जिससे भाजपा की संभावनाएं 100 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी।’

भाजपा की असम इकाई के अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने बैठक के समापन के बाद रविवार को एक पोस्ट में लिखा, ‘माननीय मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष की सम्मानित उपस्थिति में दो दिवसीय भाजपा की असम इकाई की संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई।’ उन्होंने बताया कि यह बैठक गुवाहाटी के बाहरी इलाके सोनापुर के एक रिसॉर्ट में आयोजित की गई थी।

सैकिया ने कहा कि मुख्य रूप से जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें राज्य का राजनीतिक परिदृश्य, संगठनात्मक रणनीतियां और 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रारूप तैयार करना शामिल था।

Share:

  • ED से बोल रहे हैं, खूब नोट छापे हो; सुनते ही व्यक्ति के हलक में आई जान, दे दिए 50 लाख

    Tue Jul 22 , 2025
    रांची: झारखंड (Jharkhand) के रांची (Ranchi) से डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) का एक मामला सामने आया है. ठग (Fraudster) ने यहां खुद को केंद्रीय जांच एजेंसी (Central Investigation Agency) का अधिकारी बताकर एक व्यक्ति (Person) को 300 करोड़ के घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजने का डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved