
नई दिल्ली । असम के मंत्री पियूष हजारिका (Assam minister Piyush Hazarika) ने सोमवार को दावा किया है कि एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress workers) ने हमला कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस राज्य में लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रही है। हजारिका ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा, इस तरह से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने असम में लोकतंत्र को तारतार करने की कोशिश की। आज उनके कार्यकर्ताओं ने सीएम सरमा पर बोतलों से हमला किया। कल यही गुंडे ग्रेनेड फेकेंगे।
कथित हमलावरों को कायर बताते हुए हजारिका ने कहा कि इन लोगों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इन उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा। कानूनी और चुनावी दोनों तरीकों से इनको सबक सिखाया जाएगा। हजारिका के इस दावे के बाद बीजेपी नेताओं ने हमले की निंदा की है। वहीं कांग्रेस की तरफ से इस मामले में अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
This is how @INCAssam tried to sabotage democracy in Assam.
Today their goons attacked the Chief Minister of Assam with bottles, tomorrow these same goons will launch grenades ?
These cowards will not be spared – both electorally and legally. Mark my word @GauravGogoiAsm, pic.twitter.com/WZap31SS3A
— Pijush Hazarika (@Pijush_hazarika) June 30, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि असम के सीएम सरमा की कार पर एक हरे रंग का बोतल उछलता है। ऐसा लगता है कि बोतल प्लास्टिक का है। इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि किसी ने बोतल से जानबूझकर हमला किया है या फिर गलती से वह गाड़ी पर आ गिरा। हालांकि असम के मंत्री का दावा यही है कि कांग्रेस कार्यकर्ता ने बोतल फेंककर असम के सीएम की गाड़ी पर मारा था। इस मामले में अब तक किसी ऐक्शन की जानकारी नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved