
डेस्क: असम (Assam ) के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस (Congress) नेता गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) और उनकी पत्नी (Wife) के पाकिस्तान (Pakistan) से कथित संबंधों की जांच एक केंद्रीय एजेंसी को सौंपी जाएगी. राज्य सरकार ने सरमा की ओर से दंपति पर लगाए गए आरोपों की जांच के लिए SIT का गठन किया है. SIT ने 10 सितंबर को उन्हें अपनी रिपोर्ट सौंपी है.
मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा, “अब जबकि SIT ने जुबीन गर्ग की मौत से जुड़े मामले में चार्जशीट पेश कर दी है, हम गौरव गोगोई के मामले पर आगे बढ़ेंगे.” उन्होंने कहा कि गर्ग से जुड़ा मामला नियमित सुनवाई के लिए जाने के बाद, वे इस महीने के अंत तक या अगले महीने कुछ दस्तावेज साझा करेंगे. हालांकि, उन्होंने साफ किया कि मामला आगे की जांच के लिए केंद्रीय एजेंसी को भेजा जाएगा.
सरमा ने केद्रीय एजेंसियों को जांच सौंपे जाने को लेकर कहा, “इतनी जटिलता वाले मामले में अकेले असम SIT के लिए सभी पहलुओं की जांच करना और उन्हें सामने लाना संभव नहीं होगा.” हालांकि, उन्होंने यह भी दावा किया कि SIT ने इस मामले में जो कुछ भी हासिल किया है, “वह आरोपियों के खिलाफ निष्कर्ष निकालने के लिए पर्याप्त है.”
हिमंता बिस्वा सरमा लंबे समय से गौरव गोगोई और उनकी पत्नी, एलिजाबेथ कोलबर्न पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध होने का आरोप लगाते रहे हैं. हालांकि उन्होंने इन आरोपों के पीछे कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया है.
हेमंता बिस्वा शर्मा ने हाल के महीनों में कांग्रेस सांसद और असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई और उनकी ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ये आरोप मुख्य रूप से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) से कथित संबंधों पर केंद्रित हैं, जो 2025 की शुरुआत से ही राजनीतिक विवाद का विषय बने हुए हैं.
गौरव गोगोई ने हिमंता बिस्वा के इन आरोपों को खारिज करते हुए पहले कहा था कि ये आरोप एक सी-ग्रेड बॉलीवुड फिल्म जैसे हैं जो फ्लॉप होने वाली है. केंद्रीय एजेंसियों को जांच सौंपे जाने की बात पर गोगोई की तरफ से अभी तक कोई ताजा प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved