img-fluid

खरगे के बेटे प्रियांक के बयान पर भड़के असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा, केस दर्ज करने की कही बात

October 28, 2025

नई दिल्‍ली । कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस सरकार के मंत्री और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे (Priyank Kharge) के एक बयान को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। गुजरात और असम पर की गई उनकी इस टिप्पणी पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) इतने भड़क उठे हैं कि उन्होंने प्रियांक खरगे के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की बात तक कह दी है। दरअसल पूरा विवाद प्रियांक खरगे के हालिया बयान को लेकर उपजा है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर असम और गुजरात के युवाओं के टैलेंट पर सवाल उठाए हैं।

इससे पहले रविवार को प्रियांक खरगे ने देश भर में सेमीकंडक्टर उद्योगों द्वारा निवेश के लिए असम और गुजरात को चुनने के पीछे के तर्क पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि सेमीकंडक्टर उद्योग अगर बेंगलुरु में निवेश करना चाहते हैं तो वे असम और गुजरात क्यों जा रहे हैं। खरगे ने कहा था, “सेमीकंडक्टर उद्योग असम और गुजरात क्यों जा रहे हैं जबकि वे असल में बेंगलुरु जाना चाहते हैं? कर्नाटक के लिए होने वाले सभी निवेशों को केंद्र सरकार गुजरात जाने के लिए मजबूर कर रही है। गुजरात में क्या है? क्या वहां टैलेंट है? असम में क्या है? क्या वहां टैलेंट है?”


उनकी इस टिप्पणी को लेकर जल्द ही बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर बवाल के बाद सोमवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रियांक खरगे के बयान को मूर्खतापूर्ण बताया है। हिमंत सरमा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “प्रियांक खड़गे एक अव्वल दर्जे के मूर्ख हैं। उन्होंने असम के युवाओं का अपमान किया है और कांग्रेस ने अभी तक उनकी निंदा नहीं की है। हम उनके खिलाफ मामला दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा है कि असम के युवाओं में टैलेंट नहीं हैं। यह असम के युवाओं का अपमान है।” CM हिमंत ने आगे कहा, “हम इस पर विचार कर रहे हैं कि उनके खिलाफ अदालत में मामला दर्ज किया जा सकता है या नहीं। लेकिन मैं एक बार फिर कहूंगा कि प्रियांक खरगे एक अव्वल दर्जे के मूर्ख हैं।”

Share:

  • पत्नी को लगातार नौकरी छोड़ने के लिए दबाव बनाना बन सकता है तलाक का कारण, हाईकोर्ट ने और क्‍या कहा

    Tue Oct 28 , 2025
    नई दिल्‍ली । केरल हाईकोर्ट(Kerala High Court) ने हाल ही में एक महिला की तलाक(divorce of a woman) की अर्जी को मंजूर करते हुए कहा है कि पति द्वारा लगातार शक(Constant suspicion by the husband) करना, पत्नी की हर गतिविधि पर नजर रखना और यहां तक कि नौकरी छोड़ने के लिए भी मजबूर कर देना, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved