
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को गुवाहाटी का दौरा करते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) की आलोचना की और उन पर राजा की तरह काम करने का आरोप लगाया और कहा कि वह जेल में जाएंगे. 2026 के चुनावों से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए राज्य के एक दिवसीय दौरे पर आए कांग्रेस नेता ने चायगांव में एक पार्टी कार्यक्रम में कहा, “वह सोचते हैं कि वह एक ‘राजा’ हैं, लेकिन वह लंबे समय तक सत्ता में नहीं रहेंगे. वह जेल में जाएंगे, इसलिए नहीं कि कांग्रेस ऐसा चाहती है, बल्कि इसलिए कि असम के लोग उन्हें भ्रष्टाचार के लिए वहां भेजेंगे.”
उन्होंने आगे कहा कि असम के लोग सच्चाई जानते हैं. जल्द ही चुनाव होंगे और कांग्रेस उन चुनावों में जीत हासिल करेगी. हमने यहां एक नई टीम बनाई है. उनलोगों ने काम शुरू किया और जल्द ही इसके परिणाम भी दिखेंगे. कांग्रेस नेता ने भाजपा पर मतदाता सूची में बदलाव के जरिए चुनावों में हेरफेर करने का आरोप लगाया. महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “भाजपा ने मतदाता सूची संशोधन का इस्तेमाल कर महाराष्ट्र में धोखाधड़ी करके जीत हासिल की. वे बिहार में भी यही कोशिश कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि आज भारत में लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है – “आरएसएस की नफरत और हिंसा बनाम कांग्रेस की सच्चाई और अहिंसा.” राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि “अब दो हिंदुस्तान हैं – एक कुछ अरबपतियों का जो भव्य शादियां करते हैं, और दूसरा आम लोगों का जो करों के बोझ तले दबे हैं.” इससे पहले दिन में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पारंपरिक असमिया ‘गामोसा’ के साथ उनका स्वागत किया. राहुल गांधी ने हवाई अड्डे पर प्रदर्शन कर रहे बोडो नर्तकों का भी अभिवादन किया.
दोनों नेताओं ने अपने दिन की शुरुआत पार्टी की राज्य इकाई के साथ बंद कमरे में बैठक से की, जिसमें सांसद, विधायक, पीसीसी पदाधिकारी और जमीनी स्तर के नेता शामिल थे. उन्होंने जनजातीय समुदायों के सदस्यों के साथ भी बातचीत की. गौरव गोगोई को राज्य पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किये जाने के बाद से यह कांग्रेस नेताओं की असम की पहली यात्रा है. दूसरी ओर, राहुल गांधी के बयान पर तंज कसते हुए हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल साइट एक्स पर कहा कि लिख कर ले लीजिए, हिमंत बिस्वा सरमा को जेल जरूर भेजेगा.
उन्होंने कहा कियह वही वाक्य है जो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने असम में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति के साथ अपनी बंद बैठक में कहा. वे केवल इतना कहने के लिए असम आए, लेकिन हमारे नेता जी यह conveniently भूल गए कि वे स्वयं देशभर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में ज़मानत पर हैं / My best wishes to you . Enjoy the hospitality of Assam for the rest of the day.”
राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की एक दिवसीय यात्रा में राज्य के नेताओं के साथ दो प्रमुख बैठकें शामिल थीं, एक गुवाहाटी हवाई अड्डे के पास और दूसरी चायगांव में, जो 2026 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों का हिस्सा थीं. असम कांग्रेस प्रमुख गौरव गोगोई ने कहा कि चर्चा पार्टी को मजबूत करने और भविष्य की चुनावी चुनौतियों की योजना बनाने पर केंद्रित थी. साल 2026 में असम में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. इससे पहले दोनों ही राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं और एक-दूसरे पर सियासी हमला बोल रहे हैं. राहुल गांधी का असम दौरा प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved