
भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां टीकमगढ़ (Tikamgarh) विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी के घर पर असम पुलिस (Assam Police) ने दबिश दी है। न्यायालय के आदेश पर असम पुलिस टीकमगढ़ पहुंची है। फिलहाल बंद कमरे में पूछताछ जारी है। टीकमगढ़ जिले के कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह बुंदेला के घर पर असम पुलिस ने दबिश दी है। यादवेंद्र बुंदेला के बेटे पर किसी मामले में धोखाधड़ी करने का आरोप है। इसे लेकर असम पुलिस जिले की स्थानीय पुलिस के साथ कांग्रेस प्रत्याशी के घर पहुंची।
हालांकि असम पुलिस ने अभी अधिक जानकारी नहीं दी है। स्थानीय पुलिस ने घर के आसपास कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए हैं, ताकि कोई अप्रिय स्थिन न बने। फिलहाल बंद कमरे में पुलिस पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि एमपी कांग्रेस ने हाल ही में यादवेंद्र सिंह बुंदेला को टीकमगढ़ जिले से प्रत्याशी घोषित किया हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved