img-fluid

असम : अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर गांव वालों ने किया पथराव और फायरिंग, 1 की मौत

July 17, 2025

गुवाहाटी. असम (Assam) के गोलपाड़ा के पैकन इलाके में आज सुबह अतिक्रमण (encroachment) हटाने (remove) की कार्रवाई के दौरान भारी हिंसा भड़क उठी. प्रशासन यहां अतिक्रमण की गई जमीन को खाली कराने पहुंचा था तभी अचानक स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.



इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. घायलों में कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पैकन इलाके में लंबे समय से अवैध कब्जा था और प्रशासन ने वहां अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की थी. जैसे ही एक्शन शुरू हुआ तो भीड़ ने विरोध प्रदर्शन तेज करते हुए पथराव शुरू कर दिया और देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए.

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पहले लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लिया, लेकिन जब भीड़ और उग्र हो गई और इस दौरान हुई फायरिंग में एक स्थानीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. प्रशासन ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं.

Share:

  • एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर रिपोर्ट में बड़ा दावा- 'कैप्टन ने बंद किया विमान के इंजन का फ्यूल'

    Thu Jul 17 , 2025
    डेस्क: गुजरात (Gujrat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया विमान (Air India Plane) के 2 पायलट की आखिरी बातचीत की कॉकपिट रिकॉर्डिंग (Cockpit Recording) इस ओर इशारा करती है कि कैप्टन (Captain) ने विमान के इंजन का फ्यूल (Fuel) बंद कर दिया था. ये जानकारी अमेरिकी मीडिया वॉल स्ट्रीट जर्नल (American media Wall […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved