पटना। बिहार में साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने वाले हैं। इससे पहले चुनाव आयोग स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) करवा रहा है, जिसको लेकर खूब राजनीति भी हो रही। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में राज्य में वोटर अधिकार यात्रा हो रही है तो नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर से एनडीए चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार है। इस बीच, एक चुनावी सर्वे सामने आया है, जिसमें एक बार फिर से राज्य में एनडीए सरकार की वापसी का दावा किया गया है।
महागठबंधन के दलों की बात करें तो आरजेडी 37 सीटों पर सीधे जीतती नजर आ रही, जबकि 15 सीटों पर उसे बढ़त हासिल है। कांग्रेस आठ सीटों पर जीत रही और दो सीटों पर लीड में है। सीपीआईएमएल सात सीटों पर जीतती दिख रही, जबकि दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। महागठबंधन के दूसरे साथी एक सीट जीतते दिख रहे, जबकि तीन सीटों पर आगे हैं। इसके अलावा, सर्वे में सवाल पूछा गया है कि बिहार में जाति जनगणना से किसको फायदा होगा तो एनडीए को 47.1 और महागठबंधन को 37.2 फीसदी लोगों ने जवाब दिया। वहीं, 15.7 फीसदी ऐसे लोग थे, जिन्होंने कहा कि स्थिति वही रहने वाली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved