नई दिल्ली (New Delhi)। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनावों (Assembly elections in Arunachal Pradesh and Sikkim) के लिए वोटों की गिनती जारी है। 60 विधानसभा सीटों वाले अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी 10 सीटें पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है। वहीं, सिक्किम में 32 सीटों पर काउंटिंग हो रही है। यहां 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। सिक्किम में कुल 79.88 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि अरुणाचल प्रदेश में 82.95 प्रतिशत वोट डाले गए थे।
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में सिक्किम में एसकेएम को बहुमत मिल चुका है। एसकेएम 26 सीटों पर आगे चल रही है। यहां बहुमत के लिए सिर्फ 17 सीटों की आवश्यक्ता है। वहीं, अरुणचाल प्रदेश की बात करें तो यहां भाजपा ने बंपर बढ़त बना ली है। 35 सीटों के रुझान सामने आए हैं। उनमें से 30 पर बीजेपी और 2 पर एनपीपी आगे है। आपको बता दें 10 सीटें बीजेपी यहां निर्विरोध जीत चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved