
इंदौर। आखिरकार भाजपा (BJP) ने अपनी परंपरा तोड़ते हुए 57 उम्मीदवारों (57 candidates) की चौथी सूची श्राद्ध पक्ष (Shraddha Paksha) में जारी कर ही दी। इस सूची के नवरात्रि के पहले दिन आने की संभावना नजर आ रही थी। सूची पर नजर डाली जाए तो इसमें वर्तमान विधायकों (current MLAs) को टिकट (Ticket) दिया गया है, जिसमें इंदौर (Indore) की तीन सीट भी शामिल है।
इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 से रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola), चार से मालिनी गौड़ (Malini Gaur) और संवेर से तुलसी सिलावट (Tulsi Silavat) को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं अब विधानसभा 3, 5 और महू का फैसला होना है। इस सूची में उज्जैन से मोहन यादव भी रिपीट किए गए हैं तो देवास से गायत्री पवार भी विधायक का चुनाव लड़ेंगी।





©2025 Agnibaan , All Rights Reserved