
इन्दौर (Indore)। 24 जून को पूरे प्रदेश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रचार का आगाज कर रही है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार को अब घेरने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर कल एक बैठक रखी गई है। हालांकि इंदौर में अध्यक्ष के बिना ही प्रदर्शन होना है, जिसकी जवाबदारी संगठन प्रभारी को दी गई है।
धरना-प्रदर्शन में हाल ही में सतपुड़ा भवन में हुए अग्रिकांड को लेकर भी सरकार से सवाल पूछा जाएगा। कांग्रेस आरोप लगा रही है कि सरकार ने इस अग्रिकांड में कई घोटालों और खरीदी की फाइलें जला दी हैं। बड़े नेताओं के अनुसार पूरे प्रदेश के जिलों में होने वाले प्रदर्शन को लेकर अब समय-समय पर सरकार को घेरने को लेकर जनसमस्याओं को भी सामने लाया जाएगा। इंदौर में चूंकि अभी कांग्रेस का कोई अध्यक्ष नहीं है, इसलिए संगठन प्रभारी महेन्द्र जोशी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन होगा। इसके लिए सभी नेताओं से कल बात की जाएगी। फिलहाल धरनास्थल तय नहीं किया गया है। कल की बैठक में स्थान भी तय हो जाएगा। बैठक में दोनों सहप्रभारी और शहर के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ पदाधिकारियों को बुलाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved