
इन्दौर। 3 नंबर विधानसभा को सबसे पहले कोरोनामुक्त करने की दिशा में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पहल शुरू कर दी है। विधानसभा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में संदिग्ध मिलने वाले लोगों की नि:शुल्क जांच कराई जा रही है और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इलाज दिया जा रहा है। अब इसी विधानसभा में रहने वाले भाजपाइयों से कहा गया है कि वे 45 साल से ऊपर की उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन करवाएं, ताकि विधानसभा को कोरोनामुक्त बनाया जा सके।
विधानसभा को कोरोनामुक्त बनाने के लिए कल महावैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ भाजपा कार्यालय पर किया गया, जहां कोविड प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, भाजपा की ओर से प्रभारी बनाए गए जीतू जिराती, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित 3 नंबर विधानसभा के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे। हालांकि इसे बैठक का रूप दिया गया था। इसमें तय किया गया कि एक-एक नागरिक को वैक्सीन लगवाना है, ताकि कोरोना से उन्हें बचाया जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved