मुंबई। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर (Hrithik Roshan and Jr. NTR) को लेकर बड़े पैमाने पर फिल्म वॉर 2 (War 2) बनाई गई थी। उम्मीद थी कि ये फिल्म अपने पहले भाग से भी जबरदस्त कमाई करेगी। दो बड़े सुपरस्टार को साथ एक्शन करते देखना ऑडियंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं थी। लेकिन ये फिल्म सभी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए ऑडियंस को निराश कर रही है। रिव्यू के मुताबिक कहानी और बेवजह के एक्शन सीक्वेंस से जोड़ पाना ऑडियंस के लिए मुश्किल हो रहा है।अब ओरिजिनल वॉर के असिस्टेंट डायरेक्टर राजवीर अशर ने भी फिल्म को लेकर खुलकर अपनी निराशा जाहिर की है।
राजवीर ने जताई नाराजगी
फिल्म की कमाई पर असर
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी वॉर 2, 2019 की ब्लॉकबस्टर वॉर का सीक्वल है। ओरिजिनल फिल्म सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट की थी, जिसमें ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर नजर आए थे। इस बार ऋतिक अपने आइकॉनिक किरदार मेजर कबीर को रिप्राइज कर रहे हैं, जो जूनियर एनटीआर को टक्कर देते दिखे। 14 अगस्त को हुई वॉर 2 ने पहले दिन अच्छी कमाई की थी। लेकिन अब फिल्म स्ट्रगल कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved