उज्जैन। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में शुक्र को धन, संपदा, वैभव व ऐश्वर्य आदि का कारक बताया गया है। शुक्र 25 अगस्त को तड़के 01 बजकर 25 मिनट पर बुध की राशि कन्या में गोचर (raashi kanya mein gochar) करने वाले हैं। शुक्र कन्या राशि में 18 सितंबर को दोपहर 02 बजकर 04 मिनट तक रहेंगे। शुक्र का कन्या गोचर कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभ रहने वाला है। इन राशि वालों को शुभ समाचार के साथ धन कमाने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।
2. कर्क राशि- कर्क राशि वालों के लिए शुक्र गोचर अत्यंत लाभकारी रहने वाला है। शुक्र के प्रभाव से आपको करियर में तरक्की व ऑफिस में तारीफ मिल सकती है। पेशेवर मोर्चे पर आपके लिए यह समय अनुकूल रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। धन आगमन होगा और आप बचत करने में सफल रहेंगे।
3. कन्या राशि- शुक्र का कन्या राशि में गोचर होगा, ऐसे में यह गोचर आपके लिए सबसे ज्यादा लाभकारी रहने वाला है। शुक्र के प्रभाव से आपकी लव लाइफ बेहतर होगी। व्यापारियों को मुनाफे की उम्मीद है। नौकरी पेशा करने वाले लोगों के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है। पैसा कमाने के नए सोर्स सामने आएंगे।
4. वृश्चिक राशि– शुक्र का कन्या गोचर वृश्चिक राशि वालों के लिए आर्थिक रूप से बहुत ही शुभ रहने वाला है। आकस्मिक धन लाभ के योग हैं। शादी-ब्याह तय हो सकता है। सिंगल जातकों को अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। अच्छी खबर की उम्मीद कर सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved