img-fluid

Asus ने भारत में लॉन्‍च किए तीन नए लैपटॉप, मिलेगा दमदार प्रोसेसर, देखें क्‍या बजट में होगा फिट

August 04, 2022

नई दिल्ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Asus ने अपने तीन नए लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने गुरुवार को Zenbook 14 Flip OLED, Vivobook S 14 Flip और Vivobook 15 (टच) लैपटॉप को भारतीय मार्केट में पेश किया है। इन लैपटॉप को की शुरुआती कीमत लॉन्च किया गया है। इन लैपटॉप में 15.6 इंच तक की फुल एचडी प्लस LED बैकलिट एंटी ग्लेर आईपीएस डिस्प्ले देखने को मिलता है। इन लैपटॉप को असुस ने दमदार प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतारा है। चलिए जानतें हैं इनकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में..


Zenbook 14 Flip OLED की कीमत और स्पेसिफिकेशन
असुस की तरफ से आने वाला Zenbook 14 Flip OLED इंटेल कोर i7 और 12th जेनरेशन के साथ आता है। इसमें 14 इंच की 2.8K OLED टच डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz का रिफ्रेश रेट, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 88 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशयो और 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। लैपटॉप में 16 जीबी की LPDDR5 रैम के साथ 512 जीबी की SSD स्टोरेज और विंडोज 11 मिलता है। Zenbook 14 Flip OLED में आपको लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। लैपटॉप 360-डिग्री ErgoLift हिंज डिजाइन के साथ आता है, इसका वजन 1.4 किलोग्राम है। इस लैपटॉप की भारत में शुरुआती कीमत 99,990 रुपये है।

Vivobook S14 Flip की कीमत और स्पेसिफिकेशन
Vivobook S14 Flip में 14 इंच की फुल एचडी प्लस IPS डिस्प्ले मिलती है, जो 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 1920X1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। लो लाइट इमीशन के लिए इसमें TUF Rheinland का सर्टिफिकेशन मिलता है। ASUS Vivobook को दो वेरियंट में पेश किया गया है। एक में AMD Ryzen 5 5600H और दूसरे में Intel Core i512500H प्रोसेसर दिया गया है। Vivobook S14 Flip को 66,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Vivobook 15 (Touch) की कीमत और स्पेसिफिकेशन
Vivobook 15 (Touch) को 15.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। लैपटॉप इंटेल कोर i5 और 12th जेनरेशन के साथ आता है। इसमें 16 जीबी की LPDDR4 रैम और 512 जीबी की PCIe Gen 4 SSD स्टोरेज मिलती है। इस लैपटॉप का वजन 1.9 ग्राम है, इसको 49,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Share:

  • माइकल अमोईए ने शरीर पर कीड़े-मकौड़े के टैटू बनवाकर रचा विश्व कीर्तिमान

    Thu Aug 4 , 2022
    नई दिल्ली । माइकल अमोईए (Michael Amoiye) ने शरीर पर (On His Body) कीड़े-मकौड़े के टैटू (Tattoos of Insects)बनवाकर (Made) रचा विश्व कीर्तिमान (Created a World Record) । माइकल अमोईए ने अपने शरीर पर कीड़े मकौड़ों के 864 टैटू बनावा डाले और विश्व कीर्तिमान अपने नाम करने में कामयाब हुआ। माइकल का नाम गिनीज विश्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved