img-fluid

मौजूदा समय में देश में अघोषित आपातकाल के हालात हैं – वरिष्ठ सपा नेता रामगोपाल यादव

December 13, 2025


लखनऊ । वरिष्ठ सपा नेता रामगोपाल यादव (Senior SP leader Ram Gopal Yadav) ने कहा कि मौजूदा समय में (At Present) देश में (In the Country) अघोषित आपातकाल के हालात हैं (There is a situation of Undeclared Emergency) ।


समाजवादी पार्टी के नेता ने दावा किया कि मौजूदा समय में देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है। किसी को भी शासन की आलोचना करने का हक नहीं है। अगर कोई गलती से भी शासन की आलोचना करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाती है। उसकी आवाज को दबाने की कोशिश की जाती है। कफ सिरप प्रकरण पर सपा नेता ने कहा कि असली आरोपी अभी-भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उसके खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो सकती है, क्योंकि हर कोई जानता है कि वो लोग किनके लिए काम कर रहे थे, किनके लिए कमा रहे थे।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने शनिवार को मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की तिथि आगे बढ़ाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि एसआईआर की प्रक्रिया में जुटे अधिकारियों पर मंत्रियों की तरफ से दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। ऐसा करके मंत्री अपने मन मुताबिक कुछ करवाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया में संलिप्त अधिकारियों पर इस तरह का दबाव बनाया जा रहा है कि वो अब इसे आगे बढ़ाने की स्थिति में नहीं हैं।

सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि यहां पर डिप्टी सीएम आते हैं और दूसरे मंत्री भी आते हैं। यह लोग मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण पर बाकायदा बैठकें करते हैं। ऐसा करके यह लोग पूरी स्थिति को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं और जब इस संबंध में मीडिया की तरफ से सवाल किया जाता है, तो ये लोग मौन साध लेते हैं। कहते हैं कि हम लोग तो सिर्फ पार्टी के संबंध में फैसले ले रहे हैं। कार्यकर्ताओं को कुछ निर्देश दे रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि ये लोग मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर चर्चा कर रहे हैं। ये लोग कुछ गड़बड़ करने का प्लान बना रह रहे हैं, लेकिन हमारी पार्टी के कार्यकर्ता सभी बूथों पर तैनात हैं, वो कुछ भी ऐसा नहीं होने देंगे, जिससे आगे चलकर स्थिति चुनौतीपूर्ण हो।

उन्होंने कहा कि ये लोग मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की आड़ में पूरी राजनीतिक स्थिति को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी हमेशा से ही मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का विरोध करती हुई आई है और आगे भी करती रहेगी। हम किसी भी प्रकार की अलोकतांत्रिक स्थिति स्वीकार नहीं कर सकते हैं।

Share:

  • जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के पीड़ितों के परिजनों को नियुक्ति पत्र सौंपे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने

    Sat Dec 13 , 2025
    श्रीनगर । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के पीड़ितों के परिजनों को (To the Families of the Victims of Terrorist attacks in Jammu-Kashmir) नियुक्ति पत्र सौंपे (Handed over Appointment Letters) । उपराज्यपाल ने कहा कि प्रशासन आतंकी पीड़ितों के परिवारों को नौकरी, न्याय और सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved