img-fluid

यशस्वी जायसवाल ने 22 साल की उम्र में वो कर दिया, जो नहीं कर पाए सचिन-कोहली

February 24, 2024

नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ जारी रांची टेस्ट मैच (Ranchi test match) में एक बार फिर युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashswi Jaiswal) ने कमाल कर दिया है. पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार 73 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके नाम 8 चौके और एक छक्का भी रहा. यशस्वी जायसवाल इस सीरीज़ में दमदार फॉर्म में हैं और अकेले दमपर ही इंग्लैंड के बॉलर्स को परेशान किए (Troubled England’s bowlers) हुए हैं. शनिवार को भी अपनी पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल ने कमाल का रिकॉर्ड बनाया.

एक छोर पर जब टीम इंडिया के बल्लेबाज़ लगातार अपने विकेट खो रहे थे, तब यशस्वी जायसवाल ने एक मोर्चे को संभाला रखा. यशस्वी ने पहले शुभमन गिल, फिर रजत पाटीदार और उसके बाद सरफराज खान के साथ टीम इंडिया के स्कोर को संभाला. अपनी इस पारी के दमपर यशस्वी जायसवाल इस सीरीज़ में 600 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ बन गए हैं.

कमाल की बात ये भी है कि इस सीरीज़ में यशस्वी जायसवाल के अलावा किसी और बल्लेबाज़ ने 300 रन भी नहीं बनाए हैं. वह भारत के पहले ऐसे बाएं हाथ के बल्लेबाज़ भी बने हैं, जिन्होंने किसी एक सीरीज़ में 600 से अधिक रन बनाए हैं. उनसे पहले किसी ने भी ऐसा नहीं किया था. इस सीरीज़ में यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, ये लगातार चौथा टेस्ट मैच है जब उन्होंने किसी पारी में 50+ का स्कोर बनाया है.


इस टेस्ट सीरीज़ में यशस्वी जायसवाल:
पहला टेस्ट- 80 रन
दूसरा टेस्ट- 209 रन
तीसरा टेस्ट- 214* रन
चौथा टेस्ट- 73 रन

23 से कम उम्र में किसी सीरीज़ में 600+ रन
974, डॉन ब्रैडमैन
824, गैरी सोबर्स
774, सुनील गावस्कर
714, ग्रेम स्मिथ
703, जी. हेड्ली
660, एन. हार्वे
600, यशस्वी जायसवाल

Share:

  • 11 मार्च को अजमेर जिले से शुरू होगा किसानों का ट्रैक्टर कूच

    Sat Feb 24 , 2024
    जयपुर । किसानों का ट्रैक्टर कूच (Farmers’ Tractor March) 11 मार्च को (On March 11) अजमेर जिले से (From Ajmer district) शुरू होगा (Will Start) । टोंक जिले से 106 ट्रैक्टरों से जयपुर कूच किया गया था, जिन्हें पुलिस थाना बरौनी के क्षेत्र में रोकने पर पड़ाव डाला गया, जो रात के 12:30 बजे तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved