img-fluid

23 साल की उम्र में बनी 11 बच्चों की मां, अभी और चाहिए 105 बच्चे

July 25, 2021

एक करोड़पति दंपति का कहना है कि वह दुनिया का सबसे बड़ा परिवार बनाना चाहता है, यहां तक कि दंपति 105 बच्चों के पैरेंट्स (parents) बनना चाहते हैं। यह चाहत रूस (Russia) में रहने वाले एक कपल का है। यहां एक महिला मात्र 23 साल की उम्र में 11 बच्चों की मां बन चुकी है।

बता दें कि रूस के क्रिस्टीना और गैलीप का कहना है कि वह 105 बच्चों के साथ इतिहास बनाना चाहते है। इसे पूरा करने के लिए वे सरोगेसी का सहारा लेंगे। इसमें जो भी खर्चा आएगा उसे उठाने को भी दंपति तैयार हैं। क्रिस्टीना कहती हैं कि वह मातृत्व की आदी है। करोड़पति दंपति को उम्मीद है कि सरोगेसी का उपयोग करके दर्जनों और बच्चे होंगे। बिजनेसमैन गैलीप का कहना है कि इसके लिए वो करोड़ से भी अधिक रुपये खर्च करने को तैयार हैं. दंपति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर समझाया कि उन्होंने 105 बच्चे होने पर आपस में बात की है जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।



बड़ी वीका का जन्म स्वाभाविक रूप से क्रिस्टीना से हुआ था, जबकि उनके अन्य सभी दस बच्चे सरोगेसी के माध्यम से पैदा हुए हैं, लेकिन उन्‍हें अभी और बच्‍चे चाहिए। क्रिस्टीना ने न्यूज़फ्लैश मीडिया को बताया कि इस समय मेरे दस बच्चे हैं, पिछले महीने के अंत में एक और बच्चा आया है। छह साल पहले सबसे बड़ी बेटी वीका को जन्म दिया था. बाकी बच्चे सरोगेसी द्वारा आए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि बच्चे अंततः कितने होंगे, लेकिन हम निश्चित रूप से दस पर रुकने की योजना नहीं बना रहे हैं. हम अभी अंतिम संख्या के बारे में बात करने के लिए तैयार नहीं हैं।

उन्‍होंने कहा कि हर चीज़ का अपना समय होता है. फिलहाल ये जोड़ी, जो जॉर्जिया के बटुमी में रहती हैं, वर्तमान में सरोगेसी के और विकल्प तलाश रही है।
विदित कि 23 साल की क्रिस्टिना को बच्चों से काफी ज्यादा ही लगाव है। इस कारण वो इतनी कम उम्र में ही 11 बच्चों का पालन-पोषण कर रही हैं, लेकिन बच्चों को लेकर उनका दीवानापन अभी भी खत्म नहीं हुआ है। क्रिस्टिना भविष्य में भी कई बच्चों की मां बनना चाहती हैं।

Share:

  • उपचुनाव के मोर्चे पर BJP ने मंत्रियों को किया तैनात

    Sun Jul 25 , 2021
    तीन विधानसभा व लोकसभा सीट पर होना है उपचुनाव भाजपा टिकट के पहले ही सीटों का मिजाज भांपने में जुटी भोपाल। दमोह उपचुनाव (Damoh by-election) की हार से सबक लेते हुए भाजपा खंडवा लोकसभा (BJP Khandwa Lok Sabha) और पृथ्वीपुर, जोबट तथा रैगांव विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अभी से बिसात बिछाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved