img-fluid

इस समय मनाली में मुरब्बा खां रहीं Kangana Ranaut, खाते शेयर की तस्वीर

October 25, 2020

अभिनेत्री कंगना रनौत Kangana Ranaut इन दिनों अपने होमटाउन मनाली हैं। वह आज कल सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं। हाल में कंगना के भाई की शादी हुई है और वह सोशल मीडिया पर शादी की कुछ तस्वीरें भी है। अब कंगना रनौत ने अपने बचपन की यादें शेयर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह मुरब्बा खाती दिख रही हैं।

कंगना रनौत Kangana Ranaut ने ट्विटर twitter.com पर तस्वीरें शेयर कर लिखा-‘माता-पिता के घर पर अपनी बचपन की याद को ताजा करते हुए, इस मुरब्बे को कौन जानता है? इस गलगल खट्टा Gargle sour (सिट्रोन) को बहुत सारी हरी मिर्च, ताजा धनिया, नमक और चीनी के साथ मिलाकर बनाया जाता है। यह आपकी नर्व्स में काफी तेज झनझनाहट पैदा करता है, जिसे बर्दाश्त करना काफी मुश्किल होता है। हा हा इसे आजमाइए।’

पहली तस्वीर मुरब्बा की है, वहीं दूसरी तस्वीर में कंगना मुरब्बा खा रही हैं और तीसरी तस्वीर में पेड़ पर लगे नींबू नजर आ रहे हैं। कंगना हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘थलाइवी’ के हैदराबाद शेड्यूल को पूरा करने के बाद अपने होमटाउन लौटी थी। इसके अलावा वह फिल्म ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ में नजर आएंगी। हाल में कंगना ने ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है और सोशल मीडिया पर अपनी तैयारी का एक वीडियो भी शेयर किया था।

Share:

  • क्या छवि कुमार बनेंगी करोड़पति, 28 अक्टूबर को देखें KBC

    Sun Oct 25 , 2020
    केबीसी 12 में पहली कंटेस्टेंट 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली हैं। शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया गया कि 28 अक्टूबर को छवि कुमार हॉट सीट पर आएंगी। वीडियो में बताया गया कि छवि के पति एयरफोर्स में विंग कमांडर हैं और वह पति को सपोर्ट करती हैं। इसके बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved