img-fluid

कितनी डिग्री पर चलाएं गीजर? बिजली बचाने के चक्कर में न करें ये गलती

December 07, 2023

भोपाल (Bhopal)। सर्दी बढ़ने के साथ टंकी का पानी काफी ठंडा हो जाता है, जिससे नहाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में गीजर का इस्तेमाल जरूरी हो जाता है. हालांकि, बिजली की बढ़ती कीमतों के कारण लोग गीजर का टेंपरेचर कम कर देते हैं. उन्हें लगता है कि इससे बिजली की बचत होगी. लेकिन, यह सच नहीं है. बिजली बचाने के चक्कर में गीजर का पानी आपको संकट में डाल सकता है.



होती हैं कई बीमारियां
सर्दियों के मौसम में गीजर का पानी अक्सर ठंडा हो जाता है. ऐसे में लोग बिजली बचाने के लिए गीजर का तापमान कम कर देते हैं. लेकिन, यह खतरनाक हो सकता है. गीजर का पानी गर्म होने के कारण बैक्टीरिया और वायरस का खतरा बढ़ जाता है. इन बैक्टीरिया और वायरस से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं.

गीजर के पानी में एक विशेष प्रकार का बैक्टीरिया होता है, जिसे लेगियोनेला कहा जाता है. यह बैक्टीरिया सर्दी के मौसम में गीजर के पानी में पनपने लगता है. अगर गीजर का पानी 50 डिग्री सेल्सियस से कम हो तो यह बैक्टीरिया तेजी से बढ़ता है.

सेफ किड्स कनाडा अभियान
2000 के दशक की शुरुआत में कनाडा में लेगियोनेला के मामलों में वृद्धि हुई. इस बीमारी से कई लोगों की मौत भी हो गई. इस समस्या को देखते हुए, कनाडा सरकार ने ‘सेफ किड्स कनाडा अभियान’ शुरू किया. इस अभियान का मकसद लोगों को घरों में इस्तेमाल पानी का तापमान कम न करने के प्रति जागरूक करना था. अभियान के अनुसार, घरों में गीजर वाटर का तापमान 49 से 60 डिग्री के बीच होना चाहिए. इससे लेगियोनेला बैक्टीरिया पनपने से रोका जा सकता है.

कितनी डिग्री है बेस्ट

गीजर का तापमान एक महत्वपूर्ण सवाल है. सर्दियों में गीजर का तापमान 60 से 65 डिग्री पर रखना चाहिए. इससे लेगियोनेला बैक्टीरिया पनपने से रोका जा सकता है. गर्मियों में गीजर का तापमान 50 से 55 डिग्री पर रख सकते हैं. लेकिन, 70-75 डिग्री से ज्यादा पर गीजर नहीं चलाना चाहिए. इससे गीजर के टैंक और पाइपों को नुकसान हो सकता है.

Share:

  • स्मार्ट सिटी के भी कई प्रोजेक्ट अधर में लटके

    Thu Dec 7 , 2023
    निगम की हालत खस्ता… ठेकेदारों ने हाथ ऊंचे किए… वल्लभ नगर मार्केट से लेकर लोधा कॉलोनी और सुभाष मार्ग की सडक़ पर नहीं हो पा रहे काम शुरू इंदौर। नगर निगम की आर्थिक हालत खस्ता होने के चलते कई बड़े प्रोजेक्ट अधर में लटके हैं। वहीं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के मामले भी उलझन में पड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved