img-fluid

अटलजी ने अपना संपूर्ण जीवन सुशासन और राष्ट्र निर्माण को समर्पित कर दिया – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

December 25, 2025


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि सुशासन और राष्ट्र निर्माण (To Good Governance and Nation Building) को अटलजी ने अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया (Atal ji dedicated his Entire Life) । प्रधानमंत्री मोदी ने देश के पूर्व पीएम ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें नमन किया । उनका व्यक्तित्व, कृतित्व और नेतृत्व देश के चहुंमुखी विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा।


प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “देशवासियों के हृदय में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर सादर नमन। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सुशासन और राष्ट्र निर्माण को समर्पित कर दिया। वे एक प्रखर वक्ता के साथ-साथ ओजस्वी कवि के रूप में भी सदैव स्मरणीय रहेंगे। उनका व्यक्तित्व, कृतित्व और नेतृत्व देश के चहुंमुखी विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनके पुराने भाषण हैं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर कहा था, “अटलजी की वाणी सिर्फ भाजपा की आवाज नहीं बनी थी, बल्कि इस देश में एक समय ऐसा था जब अटलजी की वाणी भारत के सामान्य मानवीय आशाओं और आकांक्षाओं की वाणी बन चुकी थी। अटलजी बोल रहे हैं, मतलब देश बोल रहा है। अटलजी बोल रहे हैं, मतलब वह अपनी भावनाओं को नहीं, बल्कि देश के जन-जन की भावनाओं को समेटकर उनको अभिव्यक्ति दे रहे हैं।” पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा, “ये देश अटलजी के योगदान को कभी नहीं भूल सकता है। उनके नेतृत्व में हमने परमाणु शक्ति में भी देश का सिर ऊंचा किया। पार्टी नेता, संसद सदस्य, मंत्री या प्रधानमंत्री, अटलजी ने प्रत्येक भूमिका में एक आदर्श को प्रतिष्ठित किया।”

एक अन्य पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “अटलजी की जन्म-जयंती हम सबके लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का एक विशेष अवसर है। उनका आचरण, शालीनता, वैचारिक दृढ़ता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प भारतीय राजनीति के लिए एक आदर्श मानक है। उन्होंने अपने जीवन से यह सिद्ध किया कि श्रेष्ठता पद से नहीं, आचरण से स्थापित होती है और वही समाज को दिशा देती है।” इस अवसर पर पीएम मोदी ने एक सुभाषित (‘यद्यदाचरति श्रेष्ठस्तत्तदेवेतरो जनः। स यत्प्रमाणं कुरुते लोकस्तदनुवर्तते॥’) को शेयर किया, जो अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन के एक पहलू को परिभाषित करता है।

Share:

  • Another Hindu Youth Killed in Bangladesh, Lynched by Mob; Second Incident in 7 Days

    Thu Dec 25 , 2025
    New Delhi: Unrest continues unabated in Bangladesh. Another case of a Hindu man being murdered has come to light. A mob beat another Hindu youth to death. Police say the attack was related to extortion. According to a report in the Daily Star, a group of villagers lynched a Hindu man in the Rajbari district […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved