
नई दिल्ली। केंद्रीय युवा और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि एथलीटों के प्रशिक्षण को फिर से शुरू करने के लिए खेल सुविधाओं की तैयारी जोरों पर है। रिजिजू ने यह भी कहा कि मैदानों और प्रतिस्पर्धी खेलों में एथलीटों की वापसी कड़ाई से जारी किए गए कोविड-19 सुरक्षा दिशानिर्देशों के अनुसार होगी।
खेल मंत्री ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में काम की प्रगति का आकलन किया।
रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, “खेल के मैदानों और प्रतिस्पर्धी खेलों में एथलीटों की वापसी सख्ती से जारी किए गए सुरक्षा दिशानिर्देशों के अनुसार होगी। मुझे खुशी है कि निकट भविष्य में खेल की वास्तविक गतिविधियों को देखने के लिए सभी तैयारियां अच्छी हैं।”
उन्होंने कहा, “हमारे एथलीटों की वापसी के लिए खेल सुविधाओं को तैयार करने की तैयारी चल रही है। मैंने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में काम की प्रगति की जाँच की।”
बता दें कि कोरोनोवायरस महामारी के कारणदेश भर में खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं। इसके अलावा, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जो 29 मार्च से शुरू होने वाला था, अब 19 सितंबर से 10 नवंबर तक, संयुक्त अरब अमीरात में तीन स्थानों – अबू धाबी, शारजाह और दुबई में खेला जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved