img-fluid

बेटे असद की मौत के गम में डूबा अतीक अहमद, भाई के आंसू पोछ पैर दबाता रहा अशरफ

April 15, 2023

प्रयागराज (Prayagraj) । प्रयागराज के धूमनगंज थाने के लॉकअप में शुक्रवार को अशरफ (Ashraf) अपने भाई अतीक (Atiq) की हालत देखकर भावुक हो गया। असद के एनकाउंटर में मारे जाने पर अतीक के रोने पर वह लिपट गया। पुलिसवालों पर नाराजगी जताई। पूछताछ में अशरफ का गुस्सा भी नजर आया। भतीजे के एनकाउंटर (encounter) पर वह अपने गुस्से पर नियंत्रण कर रहा था। पुलिसकर्मियों की मानें तो लॉकअप में अशरफ अपने भाई अशरफ की मदद कर रहा था। उसके लेटने पर उसका पैर भी दबा रहा था। दर्द साझा कर रहा था।


पांच लाख के इनामी असद के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर अतीक से पहले अशरफ को मिली थी। उसी ने अतीक कान में बताया था। अशरफ अपनी भावनाओं को नहीं रोक पाया। गुरुवार को कोर्ट रूम से निकलते ही उसकी आंखें भर आई। पुलिस जब उसे कस्टडी में लेकर थाने पहुंची तो वह रास्ते भर रोता गया। अशरफ ने पुलिस की जांच में ज्यादा सहयोग नहीं किया। पूछने पर वह सीधे जवाब नहीं दे रहा था। शुक्रवार दोपहर में पुलिस ने मेस में बना खाना ही दोनों को दिया। सुरक्षा के मद्देनजर लॉकअप रूम में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है।

जनाजे में शामिल होने को दी अर्जी
असद के जनाजे में शामिल होने के लिए उसके पिता अतीक अहमद ने ज्जिला अदालत में अर्जी दी है। इस अर्जी पर शनिवार 15 अप्रैल को सुनवाई होगी। असद का शव लेने के लिए परिजन एवं अधिवक्ता झांसी गए हुए हैं। शव देर रात तक प्रयागराज आने की संभावना है। अधिवक्ताओं की एक टीम ने बताया कि शुक्रवार को अवकाश था।

अवकाशकालीन पीठ को इस संबंध में सुनवाई का क्षेत्राधिकार प्राप्त नहीं है इसलिए शनिवार को क्षेत्राधिकार प्राप्त न्यायालय के पीठासीन अधिकारी के समक्ष इस संबंध में अर्जी पर सुनवाई की जाएगी। वकीलों ने यह भी बताया कि जब अतीक अहमद के पिता फिरोज अहमद की मृत्यु हुई थी उस समय भी अतीक जेल में बंद था।

Share:

  • NTR 30 में दिखेगा जूनियर एनटीआर का डबल रोल! सैफ अली खान भी होंगे फिल्म का हिस्सा

    Sat Apr 15 , 2023
    मुंबई। साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की तीसवीं फिल्म यानी एनटीआर 30 का फैंस के बीच अभी से ही क्रेज देखने को मिल रहा है। लगातार फैंस फिल्म से जुड़े अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। अब खबर है कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने जा रहे हैं। हालांकि फिल्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved