img-fluid

राफा में सहायता वितरण केंद्र के पास हमला, 30 लोगों की मौत और 175 घायल

June 02, 2025

गाजा । गाजा पट्टी (Gaaja Pattee) में इजरायल समर्थित संगठन (Israeli supported organizations) से सहायता आपूर्ति प्राप्त करने के लिए जाते समय रविवार को 31 फिलिस्तीनियों की मौत (Deaths of Palestinians) हो गई। यह जानकारी रेडक्रॉस की ओर से संचालित एक अस्पताल ने दी। इसी हॉस्पिटल में इन लोगों के शवों को लाया गया है। अस्पताल में अधिकारियों ने बताया कि 175 अन्य लोग घायल हुए हैं। उन्होंने यह नहीं बताया कि उन पर गोलीबारी किसने की। एसोसिएटेड प्रेस क पत्रकार ने अस्पताल में इलाज करा रहे दर्जनों घायलों को देखा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इजरायली सेना ने सहायता वितरण स्थल की ओर जा रहे लोगों पर गोलियां चलाईं। इस मामले में इजरायली सेना ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।


गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन की ओर से सहायता आपूर्ति का वितरण किए जाने के दौरान अराजकता की स्थिति रही है। कई प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि इजरायली सैनिकों ने सहायता वितरण स्थलों के पास भीड़ पर गोलीबारी की। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, रविवार से पहले कम से कम छह लोग मारे गए और 50 से अधिक घायल हुए। फाउंडेशन का कहना है कि उसके स्थलों की सुरक्षा कर रहे निजी सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ पर गोली नहीं चलाई, जबकि इजरायली सेना ने चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाने की बात स्वीकार की है।

मौके पर मौजूद लोगों ने क्या बताया
फाउंडेशन ने लोगों के हताहत होने की घटना पर टिप्पणी करने के अपील पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसने पहले एक बयान में कहा था कि रविवार की सुबह 16 ट्रकों से भेजी गई सहायता वितरित की गई और इस दौरान कोई घटना नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार को सहायता वितरण स्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर एक गोल चक्कर पर गोलीबारी हुई। यह वितरण स्थल इजराइली सेना के नियंत्रण वाला क्षेत्र है। प्रत्यक्षदर्शी इब्राहिम अबू सऊद ने बताया कि इजरायली सेना ने सहायता वितरण केंद्र की ओर बढ़ रहे लोगों पर गोलियां चलाईं। उसने कहा, ‘महिलाओं सहित कई लोग मारे गए। हम सेना से लगभग 300 मीटर दूर थे।’ अबू सऊद ने बताया कि उसने गोलीबारी के कारण घायल हुए कई लोगों को देखा जिनमें एक युवक भी शामिल था, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हम उसकी मदद नहीं कर पाए।

Share:

  • 83 साल के अमिताभ बच्चन बोले- मैंने हार मान ली, अब शरीर आराम मांग रहा है

    Mon Jun 2 , 2025
    मुंबई। हिंदी फिल्मों के महानायक एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  83 साल की उम्र में भी पूरी शिद्दत से काम करते हैं। अपने टीवी शो  (KBC) ‘ कौन बनेगा करोड़पति’, विज्ञापनों (ADVT) और फिल्मों की शूटिंग के अलावा एक्टर के पास कई इवेंट्स हैं जिनमें वो शामिल होते हैं। इस उम्र में उनकी मेहनत प्रेरणादायक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved